×

PM मोदी ने ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के सेक्शन की शुरुआत की, जानिए भाषण की अहम बातें..

TLB Desk

नई दिल्ली 29 Dec, 2020 05:23 pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के खुर्जा-भाऊपुर सेक्शन की शुरुआत की. उत्तर प्रदेश में मौजूद ये सेक्शन करीब 5 हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रेल मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे.

PM ने कहा कि फ्रेट कॉरीडोर के न्‍यू भाऊपुर-न्‍यू खुर्जा सेक्‍शन पर जब पहली मालगाड़ी दौड़ी तो उसमें नए और आत्मनिर्भर भारत की गूंज स्पष्ट सुनाई दी. प्रयागराज में ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर भी नए भारत के नए सामर्थ्य का प्रतीक है.

पीएम मोदी ने कहा कि फ्रेट कॉरीडोर की सुविधा से यात्री ट्रेनों में देरी की समस्या कम होगी और मालगाड़ी की रफ्तार भी तीन गुना हो जाएगी.

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2006 में नई फ्रेट कॉरिडोर परियोजना को मंजूरी दी गई थी और 2014 तक ये सिर्फ कागजों और फाइलों में बनती रही. 2014 में सरकार बनने के बाद इस परियोजना पर काम शुरू किया गया और अब कुछ ही महीनों में करीब 1,100 किमी का काम पूरा हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि ये फ्रेट कॉरिडोर आत्मनिर्भर भारत के बहुत बड़े माध्यम होंगे. उद्योग हों, व्यापार-कारोबार हों, किसान हों या उपभोक्ता, हर किसी को इसका लाभ मिलने वाला है. औद्योगिक रूप से पीछे रह गए पूर्वी भारत को ये फ्रेट कॉरिडोर नई ऊर्जा देने वाला है.

मोदी ने कहा कि आज जब भारत दुनिया की बड़ी आर्थिक ताकत बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है, तब बेहतरीन कनेक्टिविटी देश की प्राथमिकता है. इसी सोच के साथ बीते 6 वर्षों से देश में आधुनिक कनेक्टिविटी के हर पहलू पर फोकस के साथ काम किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: बंगाल के लिए किसान रेल सेवा आरंभ, प्रधानमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

पीएम मोदी ने कहा कि अगर राजनीतिक दलों को स्पर्धा करनी है तो इंफ्रास्ट्रक्चर की क्वालिटी, स्पीड और स्केल पर चर्चा होनी चाहिए. कई आंदोलनों और प्रदर्शनों में देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जाता है, ये संपत्ति किसी सरकार या पार्टी की नहीं, बल्कि आपकी ही है. ऐसे में अगर किसी संपत्ति को नुकसान होता है, तो गरीब का नुकसान होता है. 

VIDEO: PM Modi ने कहा- प्रदर्शनों में देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाना सही नहीं, ये देश की हानि

  • \
Leave Your Comment