प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) के रेवाड़ी-मदार रेलखंड (Rewari-Madar Freight Corridor Section) का लोकार्पण कर डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन के परिचालन की शुरुआत की. आपको बता दें कि हरियाणा और राजस्थान में 306 किमी लंबा यह ट्रैक गुजरात के पोर्ट्स को उत्तर भारत से जोड़ने में मददगार होगा. इस ट्रैक पर 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से मालगाड़ियां चलेंगी.
इस दौरान पीएम मोदी ने नए साल में देश के आगाज को अच्छा बताते हुए कहा कि आने वाला समय और शानदार, जानदार होगा. इसी के साथ उन्होंने भारतीयों से न रुकने और न थमने का आह्वान करते कहा कि देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने के लिए चल रहे महायज्ञ ने आज एक नई गति हासिल की है. इस वर्चुअल कार्यक्रम में हरियाणा और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और गजेंद्र सिंह शेखावत भी शामिल हुए.
Inaugurating Rewari-Madar Section of the Western Dedicated Freight Corridor. #PragatiKaRailCorridor https://t.co/5rxqVvASlR
— Narendra Modi (@narendramodi) January 7, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर के इस प्रोजेक्ट को 21वीं सदी में भारत के लिए गेमचेंजर के रूप में देखा जा रहा है. पांच से छह वर्षों में कड़ी मेहनत के बाद इसका एक हिस्सा हकीकत बन चुका है. पिछले दिनों भावपुर-न्यू खुर्जा सेक्शन शुरू होने से मालगाड़ियों की स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई. जिस रास्ते में सिर्फ 25 किमी प्रति घंटे की औसत स्पीड रही हो, वहां पहले से तीन गुना ज्यादा तेज गति से मालगाड़ी चलने लगी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "भारत को पहले के मुकाबले, विकास की यही स्पीड चाहिए. देश को ऐसी ही प्रगति चाहिए. आज हरियाणा और राजस्थान के बीच डबल स्टेट कंटेनर मालगाड़ी रवाना की गई है- यानी डिब्बे के ऊपर डिब्बे वाली यह मालगाड़ी है." प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ ही दिन पहले भारत ने कोरोना की मेड इन इंडिया वैक्सीन स्वीकृत की है. इसने देशवासियों में नया आत्मविश्वास पैदा किया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "2021 के आरंभ से ही यह तेजी, आत्मनिर्भरता के लिए ये गति देखकर, सुनकर कौन हिंदुस्तानी होगा, कौन मां भारती का लाल होगा, जिसका माथा गर्व से ऊंचा नहीं होगा. आज हर भारतीय का आह्वान है - न हम रुकेंगे, न हम थकेंगे, हम सब मिलकर और तेजी से आगे बढ़ेंगे. जब नए साल में देश का आगाज अच्छा है, तो आने वाला समय भी शानदार और जानदार होना तय है."
VIDEO: Rewari-Madar DFC: PM मोदी ने किया रेवाड़ी-मदार रेलखंड का लोकार्पण, देश को मिली डबल डेकर मालगाड़ी
Leave Your Comment