प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) ने गुरुवार को गुजरात के राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की आधारशिला रखी. PM मोदी इस कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. इस दौरान पीएम ने कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर जानकारी दी. पीएम ने नए साल में कोरोना से बचाव के लिए नया मंत्र 'दवाई भी और कड़ाई भी' दिया. मोदी ने कहा कि नया साल 2021 इलाज की आशा लेकर आ रहा है. उन्होंने कहा कि भारत में बनी वैक्सीन तेजी से हर जरूरी व्यक्ति तक पहुंचे इसकी कोशिशें अंतिम समय पर है. दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाने के लिए भारत की तैयारियां जोरों पर हैं.
नए साल में कोरोना से बचाव के लिए नया मंत्र, ‘दवाई भी और कड़ाई भी’: PM @narendramodi@PMOIndia@mygovindia@MoHFW_INDIA pic.twitter.com/VS2ekzoFiN
— Rajya Sabha TV (@rajyasabhatv) December 31, 2020
पीएम मोदी ने कहा कि नया साल दस्तक दे रहा है. आज देश के मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने वाली एक और कड़ी जुड़ रही है. राजकोट में एम्स के शिलान्यास से गुजरात सहित पूरे देश के स्वास्थ्य और मेडिकल एजुकेशन को बल मिलेगा. उन्होंने कहा कि साल 2020 को एक नई नेशनल हेल्थ फेसिलिटी के साथ विदाई देना, इस साल की चुनौती को भी बताता है और नए साल की प्राथमिकता को भी दर्शाता है.
पीएम ने कहा कि स्वास्थ्य पर चोट होती है तो जीवन का हर पहलू बुरी तरह प्रभावित होता है. इसलिए साल का ये अंतिम दिन भारत के लाखों डॉक्टर्स, हेल्थ वॉरियर्स, सफाई कर्मियों और दूसरे फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को याद करने का है, जो मानवता की रक्षा के लिए लगातार अपने जीवन को दांव पर लगा रहे हैं.
मोदी ने कहा कि मुश्किल भरे साल ने दिखाया है कि जब भारत एकजुट होता है, तो मुश्किल से मुश्किल संकट का मुकाबला भी वो प्रभावी तरीके से कर सकता है. भारत ने एकजुटता से साथ जिस प्रकार सही समय पर कदम उठाए, उसी का परिणाम है कि आज हम बेहतर स्थिति में हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में अगले दो दिनों तक नाइट कर्फ्यू, Delhi Metro ने भी किए बदलाव
पीएम ने कहा कि बीते 6 वर्षों में 10 नए एम्स बनाने पर काम शुरु कर चुके हैं, जिनमें से कई आज पूरी तरह से काम करने लगे हैं. एम्स के साथ ही देश में 20 एम्स जैसे सुपर स्पैशिलिटी हॉल्पिटल्स पर भी काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से गरीबों के लगभग 30 हजार करोड़ रुपये ज्यादा बचे हैं. आप सोचिए, इस योजना ने गरीबों को कितनी बड़ी आर्थिक चिंता से मुक्त किया है. अनेकों गंभीर बीमारियों का इलाज गरीबों ने अच्छे अस्पतालों में मुफ्त कराया है. हमने जहां गरीब का इलाज पर होने वाला खर्च कम किया. वहीं, इस बात पर भी जोर दिया कि डॉक्टरों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हो.
आयुष्मान भारत योजना से अब तक डेढ़ करोड़ गरीबों को मुफ्त इलाज मिला है, जिससे गरीबों के लगभग 30 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा बचे हैं: PM @narendramodi@PMOIndia@mygovindia@MoHFW_INDIA pic.twitter.com/O5k6jfW789
— Rajya Sabha TV (@rajyasabhatv) December 31, 2020
VIDEO: पीएम मोदी ने कहा- भारत में बना टीका तेजी से हर जरूरी घर तक पहुंचे इसके लिए तैयारियां अंतिम चरणों में
Leave Your Comment