×

PM मोदी ने AIIMS में लगवाई कोरोना वैक्‍सीन की दूसरी डोज, कहा- आप भी कराएं रजिस्‍ट्रेशन

TLB Desk

नई द‍िल्‍ली 08 Apr, 2021 02:15 pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एम्स में कोरोना वैक्सीन का दूसरा टीका लगवाया. उन्हें कोवैक्सिन की दूसरी डोज दी गई. इससे पहले एक मार्च को प्रधानमंत्री मोदी ने पहला टीका लगवाया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछली बार की तरह ही वैक्सीन लगवाने सुबह-सुबह एम्स पहुंचे ताकि सुरक्षा कारणों से आम आदमी को सड़क पर आवागमन में दिक्कत न हो.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुडुचेरी की नर्स पी निवेदा और पंजाब की निशा शर्मा ने टीका लगाया. एक मार्च को प्रधानमंत्री को नर्स पी निवेदा ने पहला टीका लगाया था. प्रधानमंत्री ने इस दौरान दोनों नर्सों से बात भी की. नर्स निशा शर्मा को अचानक सुबह पता चला कि प्रधानमंत्री मोदी टीका लगवाने के लिए एम्स आ रहे हैं.

पीएम मोदी ने ट्वीट करके लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, ''आज AIIMS में मुझे कोरोना वैक्सीन की मेरी दूसरी खुराक मिली. टीकाकरण हमारे पास वायरस को हराने के कुछ तरीकों में से एक है. अगर आप वैक्सीन लगवाने के लिए योग्य हैं तो जल्द ही cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करा कर वैक्सीन लगवाएं."

गौरतलब है कि स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में वैक्सीन की अबतक 9 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जा रहा है. 1 अप्रैल को टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू हुआ था, जिसके तहत 45 साल या उससे ज्यादा उम्र के किसी भी व्यक्ति को कोरोना डोज लगवाने की अनुमति है.

  • \
Leave Your Comment