प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. संभावना जताई जा रही है कि बैठक में पीएम मोदी कोरोना वायरस (Coronavirus) से सर्वाधिक प्रभावित पांच राज्यों दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल और राजस्थान के हालातों की समीक्षा करेंगे. आपको बता दें कि इन सभी राज्यों में कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है और ये इस महामारी के नए केंद्र बनते जा रहे हैं.
वहीं, भारत में कोरोना वायरस की वैक्सीन के चार उम्मीदवार क्लीनिकल ट्रायल के दूसरे या तीसरे चरण में हैं. ऐसे में उम्मीद है कि इस बैठक में वैक्सीन के वितरण और आपाताकालीन मंजूरी देने पर भी चर्चा हो सकती है.
हाल ही में नीति आयोग की बैठक हुई थी, जिसमें वैक्सीन को आपातकालीन मंजूरी देने, एडवांस बुकिंग और वैक्सीन की कीमतों पर चर्चा की गई थी. यह बैठक दवा कंपनियों फाइजर (Pfizer) और मॉडर्ना (Moderna) के उस ऐलान के बाद हुई थी जिसमें उनका दावा था कि उन्होंने कोरोना की वैक्सीन बना ली है और टीका 95 फीसदी तक प्रभावी है. इसके साथ ही कंपनियों ने कहा था कि उन्हें वैक्सीन के लिए इमरजेंसी मंजूरी की जरूरत होगी.
आपको बता दें कि इससे पहले भी पीएम कई बार इस महामारी से निपटने के लिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर चुके हैं ताकि सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ने वाले दबाव को कम किया जा सके.
गौरतलब है कि सोमवार को कोरोना के 44,059 नए मामलों के साथ भारत में इसकी संख्या 91 लाख के आंकड़ों को पार कर गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 85,62,641 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. इस वक्त देश में कोरोना वायरस के 4,43,486 केस हैं. हालांकि पिछले 16 दिनों से भारत में कोविड-19 के रोजाना 50 हजार से कम मामले दर्ज किए जा रहे हैं, लेकिन दिल्ली और महाराष्ट्र में नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
Leave Your Comment