×

पीएम मोदी ने कनाडा के निवेशकों को भारत आने का दिया न्‍यौता, कहा- यहां सबके लिए बहुत कुछ है

Babita Pant

नई द‍िल्‍ली 08 Oct, 2020 08:51 pm

कनाडा से वर्चुअली आयोजित इन्वेस्ट इंडिया कॉन्फ्रेंस (Invest India Conference) के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि भारत निवेश के लिए आकर्षण के प्रमुख केंद्रों में से एक है क्‍योंकि यहां यूनिट लगाने और निवेश के लिहाज से सबके लिए ढेरों संभावनाएं हैं.

कनाडाई निवेशकों से बात करते हुए पीएम ने कहा कि भारत और कनाडा दोनों देशों ने एक-दूसरे के विकास में खूब सहयोग दिया है. उन्‍होंने कहा, "कनाडा सबसे बड़े और सबसे अनुभवी बुनियादी ढांचा निवेशकों का घर है. कनाडाई पेंशन फंड उन पहले निवेशकों में शामिल है जिसने भारत में निवेश करना शुरू किया. उनमें से कइयों ने तो हाईवे, एयरपोर्ट और लजिस्टिक्स में संभावनाएं तलाश भी ली हैं."

पीएम ने कहा कि निवेशकों के पास भारत में विकसित होने की संभावनाएं हैं और वे सरकारी उपक्रमों के अलावा प्राइवेट संस्‍थाओं के साथ भी काम कर सकते हैं. उन्‍होंने कहा, "कोविड के बाद की इस दुनिया में आपको ढेरों समस्‍याएं सुनाई देंगी, विनिर्माण और सप्‍लाई चेन आदि की दिक्‍कतों के बारे में पता चलेगा. ये समस्‍याएं स्‍वाभाविक भी हैं. लेकिन लचीलापन दिखाकर भारत इन समस्‍याओं से ऊपर उठ चुका है और हमने इसे समाधान की धरती बना दिया है."

पीएम मोदी ने कहा, "लजिस्टिक्स में आई समस्‍या के बावजूद हमने करीब 40 करोड़ किसानों, महिलाओें के खाते में सीधे पैसे डाले हैं. महामारी के दौरान हमने उन लोगों तक खाद्यान्‍न और रसोई गैस पहुंचाई जिन्‍हें इनकी सबसे ज्‍यादा जरूरत थी."

निवेशकों से बातचीत करते हुए पीएम ने कहा कि "भारत दुनिया की फार्मेसी की भूमिका निभा रहा है." उन्‍होंने कहा, "महामारी से पहले भारत में न के बराबर पीपीई किट बनते थे, लेकिन अब हम इसके प्रमुख निर्यातकों में से एक हैं." इसी के साथ उन्‍होंने यह भी कहा कि भारत कोविड-19 की वैक्‍सीन के निर्माण और स्‍टोरेज के लिए दुनिया की मदद करने को तैयार है.

अपनी सरकार में किए गए सुधारों पर बात हुए पीएम मोदी ने कहा, "हमने कई सुधार किए हैं ताकि हमारा अपना मजबूत बाजार विकसित हो सके. हमने कई संरचनात्मक सुधार किए हैं जिससे देश में तरक्की आई है."

वर्चुअल कॉन्‍फ्रेंस में मौजूद निवेशकों से पीएम ने कहा कि हमने फार्मा, मेडिकल डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक्‍स जैसे प्रमुख सेक्‍टरों के लिए योजनाएं बनाईं हैं. पीएम ने निवेशकों से कहा कि अगर वे शिक्षा, विनिर्माण या कृषि के क्षेत्र में निवेश करना चाहते हैं तो भारत इन सबके लिए सबसे उपयुक्‍त जगह है.

इसी के साथ पीएम ने निवेशको को भरोसा दिलाते हुए कहा, "हम आश्‍वस्‍त करना चाहते हैं कि हमारी नियत उच्‍चस्‍तरीय है और हम प्रभावी ढंग से निवेशकों का हाथ थामेंगे." 

  • \
Leave Your Comment