National Youth Day 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर द्वितीय राष्ट्रीय युवा संसद उत्सव के समापन कार्यक्रम को संबोधित किया. पीएम मोदी इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए. इस दौरान पीएम ने विवेकानंद के विचारों को देश के लिए प्रेरणा बताया. पीएम मोदी ने कहा कि ये स्वामी जी ही थे, जिन्होंने उस दौर में कहा था कि निडर, बेबाक, साफ दिल वाले, साहसी और आकांक्षी युवा ही वो नींव है जिस पर राष्ट्र के भविष्य का निर्माण होता है, वो युवाओं पर, युवा शक्ति पर इतना विश्वास करते थे.
ये स्वामी जी ही थे, जिन्होंने उस दौर में कहा था कि निडर, बेबाक, साफ दिल वाले, साहसी और आकांक्षी युवा ही वो नींव है जिस पर राष्ट्र के भविष्य का निर्माण होता है: PM @narendramodi@PMOIndia @mygovindia#YuvaShaktiWithModi pic.twitter.com/9TlDe2ma47
— Rajya Sabha TV (@rajyasabhatv) January 12, 2021
प्रधानमंत्री ने कहा कि आप सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की बहुत शुभकामनाएं. स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती के ये दिन हम सभी को नई प्रेरणा देता है. आज का दिन विशेष इसलिए भी हो गया है कि इस बार युवा संसद देश की संसद के सेंट्रल हॉल में हो रही है. ये सेंट्रल हॉल हमारे संविधान के निर्माण का गवाह है.
पीएम मोदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने जो देश व समाज को दिया है वो समय और स्थान से परे हर पीढ़ी को प्रेरित करने वाला है. उनकी प्रेरणा ने आजादी की लड़ाई को भी उर्जा दी थी, भारत को उसकी ताकत याद दिलाई, राष्ट्रीय चेतना को जागृत किया.
उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने एक और अनमोल उपहार दिया है. ये उपहार है, व्यक्तियों के निर्माण का, संस्थाओं के निर्माण का, व्यक्ति निर्माण से संस्था का निर्माण होता है और संस्था से व्यक्ति का निर्माण होता है. ये चक्र चलता रहता है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी कहते थे, पुराने धर्मों के मुताबिक नास्तिक वो है जो ईश्वर में भरोसा नहीं करता, लेकिन नया धर्म कहता है, नास्तिक वो है जो खुद में भरोसा नहीं करता. पहले देश में ये धारणा बन गई थी कि अगर कोई युवक राजनीति की तरफ रुख करता था तो घर वाले कहते थे कि बच्चा बिगड़ रहा है, क्योंकि राजनीति का मतलब ही बन गया था- झगड़ा, फसाद, लूट-खसोट, भ्रष्टाचार! लोग कहते थे कि सब कुछ बदल सकता है लेकिन सियासत नहीं बदल सकती.
यह भी पढ़ें: National Youth Day 2021: स्वामी विवेकानंद के ये विचार बदल देंगे आपकी जिंदगी
मोदी ने कहा कि राजनीति में वंशवाद लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है. इस बुराई को मिटाने के लिए मैं युवाओं को राजनीति में आने की अपील करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि लेकिन आज राजनीति में ईमानदार लोगों को भी मौका मिल रहा है. इमानदारी और परफॉरमेंस आज की राजनीति की पहली अनिवार्य शर्त होती जा रही है. भ्रष्टाचार जिनकी लिगेसी थी, उनका भ्रष्टाचार ही आज उन पर बोझ बन गया है. वो लाख कोशिशों के बाद भी इससे उभर नहीं पा रहे हैं.
राजनीति में वंशवाद लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है। इस बुराई को मिटाने के लिए मैं युवाओं को राजनीति में आने की अपील करता हूं: PM @narendramodi@PMOIndia @mygovindia#YuvaShaktiWithModi pic.twitter.com/DMJGIflYSR
— Rajya Sabha TV (@rajyasabhatv) January 12, 2021
भाषण के दौरान पीएम ने नई शिक्षा नीति पर भी बात की. उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति का फोकस व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण पर है. ये नीति युवाओं की सोच, उनकी समझ को प्राथमिकता देती है.
VIDEO: National Youth Parliament Festival में PM Modi बोले- राजनीति में वंशवाद खत्म करने के लिए आगे आए युवा
Leave Your Comment