×

तेजपुर यूनिवर्सिटी में पीएम मोदी बोले- ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की जीत जीवन के लिए बड़ी सीख

TLB Desk

नई दिल्ली 22 Jan, 2021 09:36 pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को असम के तेजपुर विश्वविद्यालय के 18वें दीक्षांत समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया. छात्रों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भारतीय टीम की शानदार जीत को जीवन के लिए सीख बताया. पीएम मोदी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में बुरी हार के बावजूद भी हमारे खिलाड़ियों ने जीत हासिल की. चुनौतीपूर्ण स्थिति में निराश होने की जगह, हमारे युवा खिलाड़ियों ने चैलेंज का सामना किया और नए समाधान तलाशे. उन्होंने कहा कि जिस तरह टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों ने निराश न होकर इतिहास रचा ठीक वैसे ही हमें भी अपने जीवन में हार या असफलता से डरना नहीं चाहिए.

पीएम मोदी ने कहा कि आज 1200 से ज्यादा छात्रों के लिए जीवन भर याद रहने वाला क्षण है. आपके शिक्षक, आपके माता पिता के लिए भी आज का दिन बहुत अहम है. सबसे बड़ी बात आज से आपके करियर के साथ तेजपुर विश्वविद्यालय का नाम हमेशा के लिए जुड़ गया है.

उन्होंने कहा कि आपने जो सीखा है वो असम की प्रगति को, देश की प्रगति को नई ऊंचाई देगा.
इस भरोसे की कई वजह भी हैं- एक, तेजपुर के इस ऐतिहासिक स्थान से मिलने वाली प्रेरणा. दूसरा- विश्वविद्यालय में आपका काम बहुत उत्साह जगाने वाला है. तीसरा- पूर्वी भारत के सामर्थ्य पर, राष्ट्र निर्माण के लिए यहां के लोगों के प्रयासों पर मेरा ही नहीं देश का भी अटूट विश्वास है.

पीएम ने कहा कि हमारी सरकार आज जिस तरह नार्थ ईस्ट के विकास में जुटी है, जिस तरह कनेक्टिविटी, शिक्षा और स्वास्थ्य हर सेक्टर में काम हो रहा है, उससे आपके लिए अनेकों नई संभावनाएं बन रही हैं. इन संभावनाओं का पूरा लाभ उठाइये.

यह भी पढ़ें: SII हादसे पर राहुल गांधी ने जताया शोक, BCG वैक्‍सीन प्‍लांट के लिए बन रही थी इमारत

मोदी ने कहा कि अब हमारे वैक्सीन से जुड़े रिसर्च और उत्पादन से जुड़ी क्षमता, भारत के साथ ही दुनिया के अनेक देशों को सुरक्षा कवच का विश्वास दे रही है. उन्होंने कहा कि आज का भारत समस्या के समाधान के लिए प्रयोगों से भी नहीं डरता और बड़े स्तर पर काम करने से भी पीछे नहीं हटता. हर गरीब परिवार को घर देने का अभियान भारत में. हर घर जल पहुंचाने का अभियान भारत में. सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना भारत में. अब सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भी भारत में.

VIDEO: Team India पर फिदा हुए PM मोदी, कहा- चुनौतीपूर्ण स्थिति में भी खिलाड़ी डटे रहे और जीते

  • \
Leave Your Comment