प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत करीब 6 लाख लाभार्थियों को आर्थिक राशि जारी की. इस योजना के अंतर्गत लगभग 2,691 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी की गई है.
इसी के साथ आज प्रधानमंत्री ने श्री गुरु गोविन्द सिंह जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और देशवासियों को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दीं. पीएम ने कहा कि आज 5 लाख से ज्यादा ग्रामीण परिवारों को घर बनाने के लिए पहली क़िस्त मिलने के साथ ही इनके जीवन का इंतज़ार खत्म हो रहा है.
पीएम ने कहा कि आज 5 लाख से ज्यादा ग्रामीण परिवारों को घर बनाने के लिए पहली क़िस्त मिलने के साथ ही इनके जीवन का इंतज़ार खत्म हो रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि यह आवास ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के सशक्तिकरण का बहुत बड़ा माध्यम बन रहे हैं क्योंकि अधिकतर आवास घर की महिलाओं के नाम पर ही आवंटित किए जा रहे हैं..
Leave Your Comment