प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को दुर्गा पूजा (Durga Puja) के मौके पर पश्चिम बंगाल के लोगों को वर्चुअली संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने बांग्ला में बंगाल की जनता को पूजा की बधाई दी और केंद्र सरकार की उपलब्ध्यिां भी गिनाईं. अपने इसी संबोधन के साथ पीमए मोदी ने बंगाल में विधानसभा चुनावों का बिगुल भी फूंक दिया है. आपको बता दें कि नवरात्र के छठे दिन यानी कि षष्ठी से दुर्गा पूजा की शुरुआत होती है और यह पश्चिम बंगाल के लोगों का सबसे बड़ा पर्व है.
प्रधानमंत्री का बंगाल के दुर्गा पूजा में शंख ध्वनि से स्वागत किया गया. बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्यों ने शंख बजाया और पीएम ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया. इसके बाद उन्होंने सभी को पूजा की शुभकामनाएं दी.
दुर्गा पूजा की बधाई देते हुए पीएम ने कहा, "बंगाल में भक्ति की शक्ति ऐसा लग रहा है जैसे मैं दिल्ली में नहीं बंगाल में आपके बीच उपस्थित हूं. बंगाल के लोगों के साथ दुर्गा पूजा में जुड़ने का मुझे सौभाग्य मिला है. दुर्गा पूजा में पूरा देश ही बंगालमय हो जाता है. दुर्गा पूजा का पर्व भारत की एकता का भी पर्व है. भारत की पूर्णता का भी पर्व है. बंगाल की दुर्गा पूजा देश की पूजा को एक नई रंग व चमक देती है."
Feeling blessed to be a part of Maa Durga Pujo’s Mahashashti celebrations. https://t.co/i2BHHu33jX
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजन समारोहों में वर्चुअल तरीके से हिस्सा लेते हुए नारी शक्ति के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि नारी शक्ति हमेशा से सभी चुनौतियों को हराने की क्षमता ताकत रखती है. पीएम ने कहा, "हमारी मां दुर्गा दारिद्रय दु:ख भय हारिणि कही जाती हैं, 'दुर्गति-नाशिनी' कही जाती हैं. अर्थात, वो दुखों को, दरिद्रता को, दुर्गति को दूर करती हैं. इसलिए, दुगार्पूजा तभी पूरी होती है जब हम किसी के दुख को दूर करते हैं, किसी गरीब की मदद करते हैं."
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महिषासुर का वध करने के लिए माता का एक अंश ही पर्याप्त था, लेकिन इस कार्य के लिए सभी दैवीय शक्तियां संगठित हो गई थीं. वैसे ही नारी शक्ति हमेशा से सभी चुनौतियों को परास्त करने की ताकत रखती है. ऐसे में सभी का दायित्व है कि संगठित रूप से सभी उनके साथ खड़े हों.
प्रधानमंत्री मोदी ने महिला सशक्तीकरण को बीजेपी का संस्कार और संकल्प बताया. उन्होंने कहा कि रेप की सजा से जुड़े कानूनों को बहुत सख्त किया गया है, दुराचार करने वालों को मृत्युदंड तक का प्रावधान है. उन्होंने कहा, "भारत ने जो नया संकल्प लिया है- आत्मनिर्भर भारत के जिन अभियान पर हम निकले हैं, उसमें भी नारी शक्ति की बहुत बड़ी भूमिका है."
प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं को मजबूत बनाने की दिशा में उठाए गए केंद्र सरकार के कदमों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, "22 करोड़ महिलाओं के बैंक खाते खोलना हो या फिर मुद्रा योजना के तहत करोड़ों महिलाओं को आसान ऋण देना हो. चाहे 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान हो या फिर तीन तलाक के खिलाफ कानून हो. देश की नारीशक्ति को सशक्त करने के लिए निरंतर काम किया जा रहा है.
इसी के साथ पीएम ने कोविड-19 की गाइडलाइंस के पालन पर जोर देते हुए कहा, "लोगों ने दुर्गा पूजा के जश्न को मनाने में अच्छा संयम बरता है. मेरा निवेदन है कि सभी लोग मास्क पहले और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें."
पीएम मोदी ने कहा, "यह बंगाल की ही धरती थी जिसने आजादी के आंदोलन में स्वदेशी को एक संकल्प बनाने का काम किया था. बंगाल की ही धरती से गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर ने आत्मनिर्भर का संदेश दिया था. आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी बंगाल से ही पूरा होगा."
आपको बता दें कि बुधवार रात को पीएम मोदी ने दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट भी किया था, "दुर्गा पूजा शुभ त्योहार है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाता है. हम मां दुर्गा से प्रार्थना करते हैं कि वे हमें शक्ति, खुशहाली और आरोग्य दें."
Durga Puja is an auspicious occasion, which celebrates the victory of good over evil. We pray to Maa Durga to bless us with strength, happiness and good health.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 21, 2020
Leave Your Comment