×

PM मोदी ने किया आगरा मेट्रो का शुभारंभ, बोले- हमने योजनाएं भी दीं, पैसा भी दिया

Babita Pant

नई द‍िल्‍ली 07 Dec, 2020 02:12 pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को आगरा मेट्रो परियोजना (Agra Metro Project) के पहले चरण का शुभारंभ किया. जहां प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में वर्चुअली शरीक हुए वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) खुद आगरा में मौजूद रहे. मेट्रो परियोजना का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि आगरा की हमेशा से पौराणिक पहचान रही है, लेकिन आधुनिकता के नए आयामों के साथ यह शहर 21वीं सदी में शामिल हो गया है.

पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, "देश में बुनियादी ढांचे के विकास की सबसे बड़ी दिक्‍कत यह है कि परियोजनाओं की घोषणा तो कर दी जाती है, लेकिन पैसों के बंदोबस्‍त पर ध्‍यान नहीं दिया जाता है. ऐसे में परियोजनाएं सालों तक लटकी रहती हैं. मेरी सरकार नई परियोजनाओं को शुरू करने पर भी ध्‍यान देती है और साथ ही उसके लिए पैसों की व्‍यवस्‍था भी करती है."

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 के बाद से पिछले 6 सालों में देश में 450 किलोमीटर मेट्रो लाइन चालू हुईं हैं और लगभग 1 हजार किलोमीटर मेट्रो लाइन पर काम चल रहा है. इसी के साथ उन्‍होंने यह भी कहा कि आधुनिक सुविधाओं की बदौलत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज गति से कनेक्‍टविटी बढ़ रही है. पीएम ने कहा, "मेरठ और दिल्‍ली के बीच देश का पहला रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट सिस्‍टम बनाया गया है. जल्‍द ही इस क्षेत्र के लोगों के लिए 14 लेन वाला दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेस वे शुरू हो जाएगा."

स्‍थानीय पर्यटन की जरूरत पर बल देते हुए पीएम मोदी ने कहा, "उन्‍नत बुनियादी ढांचा और अच्‍छी कनेक्‍ट‍िविटी का सबसे ज्‍यादा फायदा हमारे पर्यटन को होगा. मेरा हमेशा से यह विचार रहा है कि पर्यटन एक ऐसा सेक्‍टर है जिसमें सभी के लिए कमाने के मौके हैं."

उन्‍होंने बताया कि सरकार ने न सिर्फ ई-वीजा स्‍कीम में शामिल देशों की संख्‍या बढ़ा दी है, बल्‍कि होटल रूम किराए के टैक्‍स में भी कटौती की है.

आपको बता दें कि आगरा मेट्रो परियोजना से 25 लाख स्‍थानीय मुसाफिरों को आने-जाने में सहूलियत होगी. इस मेट्रो परियोजना से ऐतिहासिक स्‍थल, रेलवे स्‍टेशन और मुख्‍य बाजारों को जोड़ा जाएगा.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) का लक्ष्‍य दिसंबर 2022 तक आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्‍ट को पूरा करने का है. इस परियोजना में लगभग 8379.62 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान है. UPMRC के मैनेजिंग डायरेक्‍टर कुमार केशव का कहना है कि मेट्रो रेल प्रोजेक्‍ट से ताज सिटी में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

  • \
Leave Your Comment