×

World Health Day 2021: कोविड के बढ़ते संक्रमण के बीच PM ने दिया ये संदेश

TLB Desk

नई द‍िल्‍ली 07 Apr, 2021 02:05 pm

World Health Day 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वर्ल्‍ड हेल्थ डे (World Health Day) पर बुधवार को देशवासियों का ध्‍यान एक बार फिर कोविड (Covid-19) से लड़ाई की तरफ दिलाया है. उन्होंने सभी से कोविड से जुड़े तमाम प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा, "भारत सरकार, आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री जनधन योजना सहित कई उपाय कर रही है, ताकि लोगों तक शीर्ष गुणवत्ता और सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को सुनिश्चित किया जा सके. भारत कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भी चला रहा है."

पीएम मोदी के ट्वीट के मुताबिक, "वर्ल्‍ड हेल्थ डे पर, हमें कोविड 19 से लड़ने पर ध्यान रखना चाहिए, जिसमें मास्क पहनना, नियमित रूप से हाथ धोना और अन्य प्रोटोकॉल का पालन करना शामिल है. उसी समय, प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने और फिट रहने के लिए सभी संभव कदम उठाएं."

इसी क्रम में एक अन्‍य ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "वर्ल्‍ड हेल्थ डे उन सभी लोगों के प्रति हमारी कृतज्ञता और प्रशंसा का दिन है जो इस ग्रह को स्वस्थ रखने के लिए दिन-रात काम करते हैं. स्वास्थ्य सेवा में अनुसंधान और नवाचार का समर्थन करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का भी दिन है."

आपको बता दें कि लोगों के स्वास्थ्य स्तर को सुधारने और सेहत के प्रति उन्‍हें जागरुक करने के मकसद से हर साल 7 अप्रैल को वर्ल्ड हेल्थ डे मनाया जाता है. गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस दिवस की शुरुआत 7 अप्रैल 1950 को की थी. 7 अप्रैल को ही WHO की स्‍थापना की गई थी.

  • \
Leave Your Comment