कोरोना वायरस (Coronavirus) महमारी के खिलाफ देश में दो वैक्सीनों को स्वीकृति मिलने के बाद वैक्सीनेशन की तैयारियां जोरों पर हैं. देश भर में आज वैक्सीन को लेकर दूसरे राउंड का ड्राई रन किया जा रहा है. इस बीच तरह-तरह की बयानबाजी भी जारी है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वैक्सीन लगवाने की मांग की है.
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को कहा कि सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना का टीका लगवा लें, उसके बाद हम भी वैक्सीन लगवा लेंगे, इसमें क्या दिक्कत है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा, "“चौकीदार” इसीलिए रखा जाता है ताकि कोई भी वस्तु “घरवालों” तक पहुंचने से पहले पूरी तरह चेक किया जाए. और हां, भक्तों के कथनानुसार अपना वाला चौकीदार (So Called) तो अपने कर्तव्यों के प्रति कुछ ज़्यादा निष्ठावान भी है..!"
“चौकीदार” इसीलिए रखा जाता है ताकि कोई भी वस्तु “घरवालों” तक पहुँचने से पहले पूरी तरह चेक किया जाए।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 8, 2021
और हाँ, भक्तों के कथनानुसार अपना वाला चौकीदार(So Called) तो अपने कर्तव्यों के प्रति कुछ ज़्यादा निष्ठावान भी है..! #coronavirusvaccine
आपको बता दें कि कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले टीका लगवाने की मांग कर चुके हैं. वहीं, कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद कांग्रेस नेता आनंद शर्मा, शशि थरूर और जयराम रमेश ने सवाल उठाया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा कि स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन को इस्तेमाल की मंजूरी देना खतरनाक हो सकता है.
उधर, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी कह चुके हैं कि वो वैक्सीन नहीं लगवाएंगे क्योंकि उन्हें बीजेपी की वैक्सीन पर भरोसा नहीं है. अखिलेश के मुताबिक, "मैं अभी वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा. मैं बीजेपी की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं, जब हमारी सरकार बनेगी तब सबको मुफ्त में वैक्सीन मिलेगी. हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवा सकते."
Leave Your Comment