×

वेब सीरीज 'तांडव' पर मचा बवाल, केंद्र ने मांगा Amazon से जवाब, सैफ के घर के बाहर पुलिस तैनात

Babita Pant

नई द‍िल्‍ली 18 Jan, 2021 11:19 am

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की विवादों में घिरी हालिया वेब सीरीज 'तांडव' (Tandav) को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अमेजान प्राइम (Amazon Prime) को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं, सैफ और करीना के मुंबई स्थित घर के बाहर पुलिस की तैनाती की गई है. तांडव को लेकर मचे बवाल और विवाद के मद्देनजर सैफ की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

खबर के मुताबिक वेब सीरीज को लेकर आने वाली शिकायतों पर मंत्रालय बेहद गंभीर है. दरअसल, सैफ अली खान की वेब सीरीज 'तांडव' पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगा है. इसको लेकर पुलिस में भी शिकायतें दर्ज हुई हैं.

शिकायतों के मुताबिक, अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज में भगवान शिव और भगवान राम का अपमान किया गया है. इस वेब सीरीज को बैन करने की मांग चल रही है. वेब सीरीज के कंटेंट को लेकर आ रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने रविवार को अमेजान प्राइम वीडियो से स्पष्टीकरण मांगा है.

मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि अमेजान से सभी शिकायतों और आरोपों पर जवाब मांगा गया है. संतोषजनक जवाब न होने पर अमेजान प्राइम और वेब सीरीज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है.

बीजेपी के भी कई नेताओं ने हिन्‍दुओं की धार्मिक भड़काने का आरोप लगाते हुए तांडव पर बैन लगाने की मांग की है. महाराष्‍ट्र में पार्टी के विधायक राम कदम ने मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्‍टेशन में वेब सीरीज के निर्माताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.

राम कदम ने ट्वीट कर कहा, "सभी देशवासी तथा विश्वभर के हिन्दूभाई Amazon के उत्‍पाद खरीदना तुरंत बंद करें. उनका प्राइम वीडियो का ऐप्‍प  डिलीट करें जब तक वे हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए विवादित तांडव वेब series को अपने पोर्टल से नहीं हटाते. अब रण होगा. आस्था का मज़ाक उड़ाने वालों को कठोर दंड होगा. अब संयम नहीं जुतो."

राम कदम ने सैफ अली खान पर निशाना साधते हुए कहा, "लगातार हिन्दू देवी देवताओं के अपमान के दुर्भाग्यपूर्ण सिलसिले के साथ कई बार सैफ अली खान का नाम जुड़ चुका है. विवादित वेब सीरीज तांडव से उनका रिश्ता ये महज संयोग है? या कुछ और? क्या सैफ अली खान तांडव के उस विवादित दृश्य का समर्थन करते हैं? या विरोध?

गौरतलब है कि अली अब्‍बास जफर द्वारा निर्देशित तांडव में सैफ अली खान के अलावा सुनील ग्रोवर, डिंपल कपाड़िया, गौहर खान और कृतिका कामरा समेत कई कलाकार हैं. 

  • \
Leave Your Comment