×

बाल पुरस्कार विजेताओं से PM मोदी ने की बात, कहा- सफलता की खुशी में खो नहीं जाना है

TLB Desk

नई दिल्ली 25 Jan, 2021 03:23 pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से संवाद किया. कला संस्कृति, इनोवेशन, शिक्षा, समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए इस साल 32 बच्चों को चुना गया है. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता सभी बच्चों को बहुत-बहुत बधाई. आपकी तरह मैं भी आपसे मिलने का इंतजार कर रहा था. लेकिन कोरोना की वजह से हमारी वर्चुअल मुलाकात हो रही है.

उन्होंने कहा कि कोई खेल के क्षेत्र में देश का नाम रौशन कर रहा है. कोई अभी से ही रिसर्च और इनोवेशन कर रहा है. आपमें से ही कल देश के खिलाड़ी, वैज्ञानिक, नेता, देश के बड़े-बड़े CEO भारत का गौरव बढ़ाने की परंपरा दिखाई देगी.

पीएम ने कहा कि कोरोना ने निश्चित तौर पर सभी को प्रभावित किया है. लेकिन एक बात मैंने नोट की है कि देश के बच्चे, देश की भावी पीढ़ी ने इस महामारी से मुकाबला करने में बहुत भूमिका निभाई है. साबुन से 20 सेकेंड हाथ धुलना हो ये बात बच्चों ने सबसे पहले पकड़ी.

मोदी ने कहा कि स्पोर्ट्स की दुनिया में झारखंड का जो टैलेंट है उस पर पूरे देश को गर्व है. मैंने देखा है कि झारखंड की बेटियां बड़ा कमाल करती हैं. छोटे-छोटे गांव, शहरों में आप जैसा टैलेंट जब बाहर निकलता है तब दुनिया भर में जाकर देश का नाम रौशन करता है.

उन्होंने कहा कि प्यारे बच्चों, इस बातचीत से आप सभी को मिले अवॉर्ड से ये समझ आता है कि कैसे जब एक छोटा आइडिया जब एक राइट एक्शन के साथ जुड़ता है तो कितने बड़े और प्रभावशाली रिजल्ट आते हैं. आप सब खुद इसका कितना बड़ा उदाहरण है.

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का ऐलान, UP में UPSC, NEET समेत विभिन्न परीक्षाओं के लिए कराई जाएगी फ्री कोचिंग

प्रधानमंत्री ने कहा कि आपको इस सफलता की खुशी में खो नहीं जाना है. जब आप यहां से जाएंगे तो लोग आपकी खूब तारीफ करेंगे. लेकिन आपको ध्यान रखना है कि ये तारीफ आपके कर्म के कारण है. तारीफ में भटककर यदि आप रुक गए तो ये तारीफ आपके लिए बाधा बन सकती है. अभी तो आपको जीवन में कई बड़ी सफलताएं हासिल करनी हैं.

उन्होंने कहा कि मैं तीन बातें आपसे कहना चाहता हूं. पहली- निरंतरता का संकल्प. यानी आपके काम की गति कभी रुकनी नहीं चाहिए. दूसरी- देश के लिए संकल्प. जो काम करें, वो सिर्फ अपना काम मानकर न करें, जब आप देश के लिए काम करेंगे, तो आपका काम बहुत बड़ा हो जाएगा. तीसरा- विनम्रता का संकल्प. हर सफलता के साथ आपको और भी विनम्र होने का संकल्प लेना चाहिए. आप विनम्र होंगे, तो आपकी सफलता को हजारों और लोग भी आपके साथ मिलकर सेलिब्रेट करेंगे.

  • \
Leave Your Comment