×

चुनाव से पहले सौगात की तैयारी, अब आई बिहार की बारी

Atit

नई दिल्‍ली 15 Sep, 2020 11:46 am

विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार बिहार पर सौगात की बरसात करने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले दस दिनों में बिहार के लिए 16 हज़ार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं. इनमें अलग अलग सेक्टर्स के प्रोजेक्ट होंगे. जैसे कि एलपीजी पाइपलाइन, एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, नमामि गंगे योजना के अंतर्गत बनने वाला सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, जल आपूर्ति की योजनाएं, नदियों के किनारे विकसित करने वाले प्रोजेक्ट, नई रेलवे लाइन, रेल के पुल, अलग अलग रेल लाइनों का विद्युतीकरण और हाइवे एवं पुल के निर्माण की योजनाएं.

बिहार के लिए नए प्रोजेक्ट की शुरुआत करने के साथ साथ प्रधानमंत्री मोदी बिहार की जनता से अलग अलग कार्यक्रमों में संवाद भी करेंगे. 

इसकी शुरुआत 13 सितंबर से होगी, जब प्रधानमंत्री मोदी पेट्रोलियम सेक्टर से जुड़े तीन अहम प्रोजेक्ट को जनता को समर्पित करेंगे. पीएम मोदी इस कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग से शामिल होंगे. जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी वर्चुअल शिरकत करेंगे.

13 सितंबर को प्रधानमंत्री जिन योजनाओं का उद्घाटन करेंगे उनमें पारादीप-हल्दिया दुर्गापुर पाइप लाइन की क्षमता बढ़ाने वाली योजना के दुर्गापुर बांका सेक्शन का उद्घाटन और एलपीजी सिलेंडर भरने के दो प्लांट का उद्घाटन शामिल है. इन बॉटलिंग प्लांट्स को इंडियन ऑयल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने तैयार किया है. ये सभी परियोजनाएं, केंद्र के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की हैं. 

दुर्गापुर बांका सेक्शन वाली पाइपलाइन का निर्माण इंडियन ऑयल ने किया है. ये 193 किलोमीटर लंबी है. इस योजना की  बुनियाद ख़ुद पीएम मोदी ने 17 फरवरी 2019 को रखी थी. जो मौजूदा पारादीप हल्दिया दुर्गापुर एलपीजी पाइपलाइन का विस्तार है. इस पाइप लाइन को बढ़ा कर बांका स्थित एलपीजी बॉटलिंग प्लांट तक पहुंचाया गया है. ये पाइपलाइन तीन राज्यों, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार से होकर गुज़रती है.

13 सितंबर को ही पीएम मोदी बिहार के बांका ज़िले में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, रसोई गैस के क्षेत्र में बिहार को आत्मनिर्भर बनाने का काम करेगा. बिहार में रसोई गैस की बढ़ती मांग पूरी करने में बांका का ये बॉटलिंग प्लांट अमूल्य योगदान देगा. इस प्लांट में हर दिन एलपीजी के 40 हज़ार सिलेंडर रीफिल किए जा सकेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी बिहार के चंपारण ज़िले के हरसिद्धि में भी एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन करेंगे. जिसे हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने 136.4 करोड़ रुपये की लागत से बनाया है. इसकी बुनियाद भी पीएम मोदी ने ही 10 अप्रैल 2018 को रखी थी. इस बॉटलिंग प्लांट से बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुज़फ़्फ़रपुर, सीवान, गोपालगंज और सीतामढ़ी ज़िलों की रसोई गैस की ज़रूरतें पूरी की जा सकेगी.

ज़ाहिर है, चुनावी सीज़न में इन योजनाओं का प्रधानमंत्री के हाथों उद्घाटन करा कर बिहार में सत्ताधारी एनडीए अपनी उपलब्धियों की लिस्ट बढ़ाना चाह रहा है. बिहार में विधानसभा चुनाव अक्टूबर नवंबर में होने हैं. चुनाव प्रक्रिया को 29 नवंबर से पहले पूरा कर लेना होगा. क्योंकि, मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल तब तक ही है.

  • \
Leave Your Comment