प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रवासी भारतीय दिवस के 16वें सम्मेलन को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज नई पीढ़ी भले ही जड़ों से दूर हो गई हो, लेकिन उनका जुड़ाव भारत से बरकरार है. उन्होंने कहा कि आज दुनिया के कोने-कोने से हमें भले इंटरनेट से जोड़ा गया है. लेकिन हम सबका मन हमेशा से मां भारतीय से जुड़ा है, एक दूसरे के प्रति अपनत्व से जुड़ा है.
दुनिया के कोने-कोने से प्रवासी भारतीय भले ही इंटरनेट से जुड़े हैं लेकिन हम सभी का मन हमेशा से मां भारती से जुड़ा है: PM @narendramodi@PMOIndia@mygovindia @DrSJaishankar @MEAIndia @IndEmbSur#PBD2021 pic.twitter.com/oZs1yhW4QP
— Rajya Sabha TV (@rajyasabhatv) January 9, 2021
पीएम ने कहा कि दुनिया भर में फैले भारतीय समुदाय ने कोरोना संकट के बीच जिस तरह से काम किया है, वो भारत के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि दुनिया में सबसे मजबूत और जीवंत लोकतंत्र भारत में है. उन्होंने कहा कि जब फोन पर मैं भारतीय मूल के लोगों की प्रशंसा सुनता था और दुनिया के नेता काफी समय तक आपका गुणगान करते थे, ये बात जब मैं अपने साथियों से बांटता था तो हर किसी का मन खुशियों से भर जाता था. आपके संस्कार दुनियाभर में उजागर हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आप सभी ने जहां आप रह रहे हैं वहां और भारत में कोविड के खिलाफ लड़ाई में बड़ा योगदान किया है. पीएम केयर्स में दिया गया आपका योगदान भारत में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत कर रहा है. कोरोना काल में आज भारत दुनिया के सबसे कम मृत्यु दर और सबसे अधिक रिकवरी रेट वाले देशों में है. आज भारत एक नहीं, बल्कि दो मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन के साथ मानवता की सुरक्षा के लिए तैयार है. मोदी ने कहा कि भारत आज भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए तकनीक का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर रहा है. करोड़ों रुपये जो पहले तमाम कमियों के वजह से गलत हाथों पर जाते थे, वो आज सीधे लाभार्थी के बैंक खातों में पहुंच रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भारत ने जो नई व्यवस्थाएं विकसित की हैं उनकी कोरोना की इस समय में वैश्विक संस्थाओं ने प्रशंशा की है. आधुनिक टेक्नोलॉजी ने गरीब से गरीब को मजबूत करने का जो अभियान आज भारत में चल रहा है उसकी चर्चा विश्व के हर कोने में है, हर स्तर पर है.
पीएम ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भारत ने जो सीखा है, वही अब आत्मनिर्भर भारत अभियान की प्रेरणा बन गया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जब भारत आत्मनिर्भर बनने के लिए आगे बढ़ रहा है, यहां ब्रांड इंडिया की पहचान को मजबूत बनाने में प्रवासी भारतीयों की भूमिका अहम है.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया रेवाड़ी-मदार रेलखंड का शुभारंभ, बोले- नए साल का आगाज अच्छा, शानदार होगा कल
उन्होंने कहा कि महामारी के कारण विदेशों में भारतीयों के रोजगार सुरक्षित रहें इसके लिए डिप्लोमेटिक स्तर पर हर संभव कोशिश की गई. सरकार हर समय और हर पल विदेशों में रह रहे भारतीयों के साथ खड़ी है.
सरकार हर समय और हर पल विदेशों में रह रहे भारतीयों के साथ खड़ी है: PM @narendramodi@PMOIndia@mygovindia @DrSJaishankar @MEAIndia @IndEmbSur#PBD2021 pic.twitter.com/RUWHKmVrGi
— Rajya Sabha TV (@rajyasabhatv) January 9, 2021
VIDEO: Pravasi Bharatiya Divas: PM मोदी बोले- 'कोरोना काल में बढ़ी देश की ताकत, प्रवासी भारतीयों ने की मदद'
Leave Your Comment