सेलिब्रिटी कपल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस इस बार ऑस्कर अवॉर्ड में नामांकनों की घोषणा करेंगे. इस उपलब्धि की जानकारी उन्होंने खुद इंस्टाग्राम के जरिए दी है. इस साल नामांकन की घोषणा ग्लोबल लाइव स्क्रीनिंग के जरिए की जाएगी. कपल ने एक वीडियो के जरिए इस बारे में बताया है.
वीडियो में प्रियंका ने कहा, "हम ऑस्कर नामांकन की घोषणा कर रहे हैं और मुझे पता ही नहीं था." फिर निक कहते हैं, "ओह, आपने तो पहले ही सभी को बता दिया था कि हम ऑस्कर नामांकन की घोषणा कर रहे हैं."
इसके बाद प्रियंका कुछ भ्रम में दिखती हैं, फिर कहती हैं, "ठीक है, वैसे यह बहुत अच्छा है कि हम ऑस्कर नामांकन की घोषणा कर रहे हैं! हमें लाइव देखिएगा!"
प्रियंका इस बात पर भी आश्चर्य जताती हैं कि क्या वह निक के बिना अपने दम पर ऑस्कर के नामांकन की घोषणा कर सकती हैं. इसे लेकर उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "अकेडमी, क्या ऐसा कोई मौका मिल सकता है, जब मैं अकेले ऑस्कर नामांकन की घोषणा कर सकूं! मैं बस मजाक कर रही हूं, लव यू निक जोनस. हम 15 मार्च को सुबह 5:19 पीडीटी पर ऑस्कर नामांकन की घोषणा करने के लिए बहुत उत्साहित हैं! इसे youtube.com/oscars पर लाइव देखें."
आपको बता दें कि अकादमी अवार्डस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भी इस खबर को शेयर किया है. अकादमी के पोस्ट के मुताबिक, "ऑस्कर नामांकन के लिए कौन उत्साहित है? प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को सोमवार सुबह 5:19 बजे पीडीटी में जॉइन करें."
Who's excited for #OscarNoms? Join @priyankachopra and @nickjonas here on Monday at 5:19am PDT. https://t.co/axeDbjyuI8 pic.twitter.com/hZh1KZx3Oy
— The Academy (@TheAcademy) March 11, 2021
Leave Your Comment