इंटरनेशनल सेलिब्रिटी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपनी ऑटोबायोग्राफी Unfinished की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही हैं. ये किताब इसी महीने बुक स्टोर्स पर मिलनी शुरू हो जाएगी, लेकिन उससे पहले आप प्री-ऑर्डर कर अपनी एक कॉपी बुक कर सकते हैं. जब से प्रियंका ने किताब की लॉन्चिंग का ऐलान किया है तब से वे अपनी जिंदगी के बारे में कई बातें शेयर कर रही हैं और अब उन्होंने अपने टीन ऐज की एक अनदेखी फोटो शेयर की है.
इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, "लीन, मीन और 17 साल की. #Unfinished."
इस फोटो में पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा लंबी, स्लिम, क्रॉप टॉप, ब्लैक डेनिम, जैकेट और हील्स में दिखाई दे रही हैं. तस्वीर की खास बात यह है कि प्रियंका लंबी सी मुस्कान के साथ आत्मविश्वास से भरी हुई लग रही हैं.
प्रियंका की इस अनदेखी फोटो पर न सिर्फ उनके फैंस बल्कि इंडस्ट्री के लोग भी खूब कॉमेंट कर रहे हैं. प्रियंका के साथ ही ब्यूट क्वीन बनीं लारा दत्ता और दिया मिर्जा दोनों ने कॉमेंट करते हुए लिखा, "मुझे ये लड़की याद है." आपको बता दें कि प्रियंका ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था और उसी साल दिया 'मिस एशिया पैसेफिक' बनी थीं, जबकि लारा दत्ता ने 'मिस यूनिवर्स' का खिताब अपने नाम किया था.
फिल्म 'अग्निपथ' में प्रियंका के साथ काम कर चुके एक्टर ऋतिक रोशन ने इस फोटो पर कॉमेंट करते हुए लिखा, "स्वीट."
प्रिंयका की फिल्म 'द वाइट टाइगर' नेटफ्लिक्स पर 22 जनवरी को रिलीज होने वाली है. इसमें उनके साथ काम कर चुके राजकुमार राव ने भी फोटो पर कॉमेंट किया. इसके अलावा कटरीना कैफ और सोनाली बेंद्र को भी प्रियंका का ये अंदाजा खूब भाया. साल 2003 में आई प्रियंका की डेब्यू फिल्म 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई' में उनके साथ काम कर चुकी प्रीति जिंटा ने फोटो पर कॉमेंट करते हुए लिखा, "सो क्यूट."
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने जब 'मिस वर्ल्ड 2000' का खिताब जीता था तब वह सिर्फ 18 साल की थीं. अपनी ऑटोबायोग्राफी के प्रमोशन के तौर पर प्रियंका ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो और उनकी मां मधु चोपड़ा उस खास दिन पर बात कर रही हैं जब उन्होंने क्राउन जीता था. वीडियो में उनकी मां कहती हैं, "मेरी आंखों से आंसू बह रहे थे. मैं बस उसे गले लगाना चाहती थी. और जब मैंने उसे गले लगाया तो मैंने बेवकूफी भरी बात कही. ये कहने कि बजाए कि तुम्हारे मिस वर्ल्ड बनने से मैं बहुत गौरवान्ति और खूश हूं, मैंने कहा कि अब तुम्हारी पढ़ाई का क्या होगा."
Leave Your Comment