×

UP में जहरीली शराब से हुई मौत पर प्रियंका गांधी ने साधा सरकार पर निशाना

Abhishek Rastogi

नई द‍िल्‍ली 21 Nov, 2020 04:49 pm

उत्तर प्रदेश के कई जिलो में हुई जहरीली शराब से मौतों के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि सरकार जहरीली शराब के माफियाओं पर कार्रवाई करने में नाकाम रही है. इसके लिए कौन जिम्मेदार है. आपको बता दें कि 

जहरीली शराब पीने से बीते दिनों लखनऊ के बंथरा इलाके में 6 लोगो की मौत हुई थी. इसके साथ ही प्रयागराज में भी जहरीली शराब पीने से 6 लोगो की मौत हुई है. वहीं 15 लोग बीमार हुए हैं. इसके आलावा फिरोजाबाद में भी जहरीली शराब पीने से 3 लोगो की मौत हुई है. 

प्रदेश में जहरीली शराब के तांडव के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर तंज कसा है. 

प्रियंका ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है, "यूपी में लखनऊ, फिरोजाबाद, हापुड़, मथुरा, प्रयागराज समेत कई जगहों पर जहरीली शराब से मौतें हुई हैं. आगरा, बागपत मेरठ में जहरीली शराब से मौतें हुई थीं. आखिर क्या कारण है कि कुछ दिखावटी कदमों की बजाय सरकार जहरीली शराब के माफियाओं पर कार्रवाई करने में नाकाम रही है? कौन जिम्मेदार है?"

जहरीली शराब पर सीएम योगी सख्त
जहरीली शराब से हुई मौतों पर खुद सीएम योगी आदित्यनाथ सख्त नजर आ रहे हैं. लखनऊ में 6 लोगों की मौत के बाद कई पुलिस कर्मियों व आबकारी विभाग पर गाज भी गिरी थी. इतना ही नहीं इस मामले से नाराज सीएम ने लखनऊ के पुलिस कमिश्नर को भी हटा दिया था और जहरीली शराब में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त करवाई की गई हैं.

आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क
जहरीली शराब कांड से नाराज सीएम ने इसकी बिक्री को रोकने और शराब के निर्माण को बंद करने के लिए 15 दिनों का विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत आबकारी विभाग की टीम जिला स्तर पर अवैध शराब बनाने वालो व इसको बेचने वालों के खिलाफ सख्त करवाई करेगी. अवैध शराब के धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज तो करेगी ही साथ ही इस काम में लिप्त लोगों की सम्पतियों की कुर्की भी की जाएगी.

  • \
Leave Your Comment