कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) संत गुरु रविदास महाराज (Sant Ravidas) की 644वीं जयंती समारोह के दिन आशीर्वाद लेने सीरगोवर्धन पहुंचीं. यहां उन्होंने संत रविदास के दर पर मत्था टेका. इसके बाद संत निरंजन दास का आशीर्वाद लिया. यहां उन्होंने लंगर भी खाया और साथ ही उनका हालचाल जाना. प्रियंका गांधी पिछले साल भी यहां आई थीं.
संत रविदास जयंती समारोह में शामिल होने के लिए शनिवार को प्रियंका गांधी लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट वाराणसी पहुंचीं. मंदिर से कुछ देर पहले उन्होंने गाड़ी छोड़कर पैदल ही रास्ता तय किया. इस दौरान सैकड़ों गाड़ियों का काफिला भी उनके पीछे जुटा और खूब नारेबाजी भी हुई. लोगों की भीड़ भी उनकी एक झलक देखने के लिए उमड़ पड़ी.
प्रियंका गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस बारे में ट्वीट भी किया और लिखा, "जो हम सहरी, सु मीत हमारा. समता, समभाव, सेवा एवं सद्भावना का गुरुमंत्र देकर एक आदर्श समाज बनाने की प्रेरणा देने वाले संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी की जयंती पर वाराणसी में उनके चरणों में नमन करने का आज पुन: सौभाग्य मिला. श्री गुरु रविदास जी के गुरुमंत्र से सबका कल्याण हो.
"जो हम सहरी, सु मीत हमारा।"
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 27, 2021
समता, समभाव, सेवा एवं सद्भावना का गुरुमंत्र देकर एक आदर्श समाज बनाने की प्रेरणा देने वाले संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी की जयंती पर वाराणसी में उनके चरणों में नमन करने का आज पुन: सौभाग्य मिला। श्री गुरु रविदास जी के गुरुमंत्र से सबका कल्याण हो। pic.twitter.com/IWbkOzhslz
संत रविदास जयंती के मौके पर जन्मस्थान मंदिर पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा का स्वागत मुख्य द्वार पर ट्रस्ट की तरफ से किया गया. प्रियंका ने संत रविदास की प्रतिमा के सामने मत्था टेकते हुए आशीर्वाद मांगा.
इसके बाद मंदिर में संत निरंजन दास से आशीर्वाद लिया. साथ में आए नेताओं से भी प्रियंका ने संत निरंजन दास से परिचय कराया. इसके बाद आयोजन के दौरान वह मंच पर भी पहुंचीं और संत निरंजन दास के बगल बैठकर रैदासियों का अभिवादन भी किया.
प्रियंका के साथ प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू, पूर्व विधायक अजय राय, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, मणिंद्र मिश्रा, गौरव कपूर सहित, नवीन मिश्रा और अन्य कांग्रेस नेता भी साथ रहे.
Leave Your Comment