फ़िल्म और रिएलिटी शो में अपनी एक्टिंग का सिक्का जमाने के बाद अब अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) मोबाइल गेम की दुनिया में क़दम रखने जा रहे हैं. भारत सरकार द्वारा PUBG पर प्रतिबंध लगाने के बाद फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने अपना मोबाइल गेम फ़ौज-जी (FAU-G) लॉन्च करने का ऐलान किया है. बताया जा रहा है कि ये गेम खेलने वालों को देश के जवानों की शहादत के बारे में जानकारी देगा. ये अक्षय कुमार का पहला गेमिंग वेंचर है. उन्होंने ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.
अक्षय कुमार का कहना है कि वो इस गेम के ज़रिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत मिशन को मज़बूती देना चाहते हैं. अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया के जरिया बताया कि मनोरंजन के साथ-साथ लोग हमारे जवानों द्वारा देश के लिए किए गए बलिदान के बारे में भी सीखेंगे.
View this post on InstagramA post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on
ख़बर तो यह भी है कि इस मोबाइल गेम से होने वाली कमाई का 20 प्रतिशत हिस्सा भारत के वीर पोर्टल को जाएगा. आपको बता दें कुछ साल पहले अक्षय कुमार ने ही भारत के वीर एप्लिकेशन को लॉन्च किया था, जिसमें कोई भी व्यक्ति कितनी भी धनराशि भारत के शहीद जवानों के परिवारों के लिए दान कर सकता था.
गौरतलब है कि पबजी भारत में सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला मोबाइल मल्टीप्लेयर गेम था. इसे 17.5 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया था. भारत सरकार ने इसे देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए बंद कर दिया है. हालांकि इस गेम का मोबाइल और डेस्कटॉप वर्जन अभी भी मौजूद है. अब ऐसे में अक्षय कुमार द्वारा लॉन्च किया जाने वाला गेम फ़ौज-जी लोगों के बीच कितनी जगह बना पाता है देखना दिलचस्प होगा. फिलहाल अक्षय कुमार के ऐलान के साथ ही इसे भारी संख्या में लोगों की प्रशंसा मिल रही है.
Leave Your Comment