कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर आरोप लगाया कि उन्होंने हाथरस में 19 साल की मृतक दलित लड़की के साथ हुए गैंगरेप के मामले अब तक कुछ नहीं कहा है.
पंजाब के पटियाला में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वह पीड़ित परिवार से मिलने इसलिए हाथरस गए थे क्योंकि वह उन्हें बताना चाहते थे कि इंसाफ की लड़ाई में वह अकेले नहीं हैं. राहुल ने बताया कि उन्होंने लड़की के परिवार से कहा कि वह यहां सिर्फ उनके लिए नहीं आए हैं, बल्कि उनकी बेटी और देश की उन लाखों महिलाओं के लिए आए हैं जिनके साथ रोजाना बुरा व्यवहार होता है और हजारों लड़कियों का एक दिन में बलात्कार हो जाता है.
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, "यह वाकई दिलचस्प है कि महिला का रेप हुआ, उसकी हत्या कर दी गई और यूपी के पूरे प्रशासन ने पीड़ित परिवार को ही निशाना बनाया, लेकिन इस पूरे मामले पर प्रधानमंत्री ने एक शब्द भी नहीं कहा."
आपको बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले पर बात करते हुए कहा था कि दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा था, "माननीय प्रधानमंत्री मोदी ने मामले पर मुझसे बात की है और निर्देश दिए हैं कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए."
वहीं, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार को पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस पहुंचे थे. आपको बता दें कि कथित रूप से गैंगरेप की शिकार लड़की ने दिल्ली के सफरदजंग अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके बाद हाथरस पुलिस ने आनन-फानन में रात के ढाई बजे उसका अंतिम संस्कार कर दिया था. वहीं, आरोप है कि परिजनों के विरोध करने पर पुलिसवालों ने उन्हें उनके घर में बंद कर दिया. रिश्तेदारों का कहना था कि वह अंतिम बार लड़की का चेहरा भी नहीं देख पाए.
राहुल गांधी ने हाथरस से आने के बाद ट्वीट करते हुए कहा था कि यूपी सरकार चाह कर भी मनमानी नहीं कर पाएगी क्योंकि अब पूरा राष्ट्र अपने देश की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए खड़ा है.
मैं हाथरस के पीड़ित परिवार से मिला और उनका दर्द समझा। मैंने उन्हें विश्वास दिलाया कि हम इस मुश्किल वक़्त में उनके साथ खड़े हैं और उन्हें न्याय दिलाने में पूरी मदद करेंगे।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 3, 2020
UP सरकार चाह कर भी मनमानी नहीं कर पाएगी क्यूँकि अब इस देश की बेटी को इन्साफ़ दिलाने पूरा देश खड़ा है।
उधर, यूपी सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हुए हलफनामा दायर किया है. हलफनामे में कहा गया है कि लड़की के परिजनों को मनाने के बाद ही रात के समय अंतिम संस्कार किया गया. साथ ही यूपी सरकार ने दावा किया है कि उनके पास खुफिया सूचना है कि हाथरस के बहाने कुल राजनीतिक दल, मीडिया संस्थान और सिविल सोसाइटी जातिगत दंगे भड़काने के फिराक में थे, इसी के मद्देनजर लड़की का अंतिम सस्कार रात में किया गया.
Leave Your Comment