कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) में पांच लोगों की मौत पर शोक जताया और महाराष्ट्र सरकार से पीड़ितों के परिवारों को मदद देने का आग्रह किया. राहुल गांधी ने गुरुवार की दोपहर पुणे में ग्लोबल वैक्सीन कंपनी SII के प्लांट में एक निमार्णाधीन इमारत में आग लगने से बाद कम से पांच लोगों की मौत के बाद संवेदना जताई.
वायनाड के सांसद ने ट्वीट कर कहा, "सीरम संस्थान में आग की घटना में जान-माल का नुकसान तकलीफदेह और बेहद चिंताजनक है. मृतकों के परिवार के प्रति मेरी संवेदना. मैं राज्य सरकार से पीड़ितों और उनके परिवारों को जरूरी मदद मुहैया कराने का अनुरोध करता हूं."
While it’s distressing to learn of the tragic loss of lives in the fire incident at Serum Institute, the news of another fire is extremely worrying.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 21, 2021
My condolences to the family of the deceased. I request the state govt to provide necessary help to the victims & their families.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल ने बताया कि इस हादसे में एक महिला सहित पांच लोग आग में झुलसकर मारे गए हैं और उनके शव कूलिंग ऑपरेशन के दौरान पाए गए. अन्य चार लोगों को आग से बचा लिया गया.
आग एसआईआई इमारत की दो ऊपरी मंजिलों पर भड़की. यह इमारत बीसीजी वैक्सीन प्लांट के लिए तैयार की जा रही थी.
Leave Your Comment