कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को कहा कि भारत को सीमाहीन युद्ध के लिए जरूर तैयार रहना चाहिए. चीन के साथ सीमा तनाव से निपटने को लेकर केंद्र की तीखी आलोचना करने वाले राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "भारतीय बलों को 2.5 मोर्चे की लड़ाई के लिए बनाया गया है. यह अब अप्रचलित है. हमें एक सीमाहीन युद्ध की जरूर तैयारी करनी चाहिए."
उन्होंने कहा कि यह पिछली प्रैक्टिस और विरासत प्रणालियों के बारे में नहीं है. यह हमारे सोचने के तरीके को बदलने और एक राष्ट्र के रूप में कार्य करने के बारे में है.
Indian forces are designed to fight a 2.5 front war. This is now obsolete.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 9, 2021
We must prepare for a borderless war.
It’s not about past practices & legacy systems. It’s about transforming the way we think and act as a nation.
राहुल गांधी ने पिछले हफ्ते अपने ट्वीट में चीन पर कहा था कि चीन ने भारत को धमकाने के लिए अपनी पारंपरिक और साइबर सेना को जुटाया.
उन्होंने कहा था, "मेरे शब्दों को याद रखना, डेपसांग में हमारी जमीन चली गई और डीबीओ असुरक्षित है. भारत सरकार की कायरता भविष्य में दुखद परिणाम देगी." राहुल गांधी उत्तरी लद्दाख में भारत की सबसे ऊंची हवाई पट्टी दौलत बेग ओल्डी का जिक्र कर रहे थे.
China mobilized its conventional & cyber forces to threaten India. GOI buckled.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 3, 2021
Mark my words, our land in Depsang is gone and DBO is vulnerable.
GOI’s cowardice will lead to tragic consequences in the future. pic.twitter.com/zkLIEg850I
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ एक न्यूज आर्टिकल भी शेयर किया था, जिसमें दावा किया गया है कि सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों में दिख रहा है कि चीन की सेना ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के पास डेपसांग में निर्माण किया है.
न्यूज आर्टिकल के दावे के मुताबिक लद्दाख में भारत की सबसे ऊंची हवाई पट्टी दौलत बेग ओल्डी (DBO) से 24 किलोमीटर दूर चीन की सेना पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) की पोस्ट है. चीन का पश्चिमी हाइवे जी-219 भी डेपसांग के मैदान के पास है. श्योक नदी के उत्तर में 16 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित डेपसांग रणनीतिक रूप से भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
Leave Your Comment