×

संसदीय समिति की बैठक से राहुल गांधी का वॉकआउट, बोले- समय की बर्बादी

Babita Pant

नई द‍िल्‍ली 16 Dec, 2020 07:41 pm

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस के दो अन्‍य नेताओं राजीव सातव (Rajeev Satav) और रेवांत रेड्डी (Revanth Reddy) ने रक्षा मामलों पर संसदीय समिति बैठक (Parliamentary Panel Meet) से बुधवार को वॉकआउट कर दिया. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ जनरल बिपिन रावत (Gen Bipin Rawat) की मौजूदगी में राष्‍ट्रीय सुरक्षा और सशस्‍त्र बलों को मजबूत करने के बजाए सैनिकों की वर्दी पर चर्चा कर समय की बर्बादी की जा रही थी.

बताया जा रहा है कि प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत की मौजूदगी में समिति की बैठक में सेना, नौसेना और वायुसेना के कर्मियों के लिए वर्दी के मुद्दे पर चर्चा की जा रही थी और राहुल गांधी ने कहा कि इस पर चर्चा करने के बजाय नेताओं को राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों और लद्दाख में तैनात सशस्त्र बलों को मजबूत करने के बारे में चर्चा करनी चाहिए. बैठक में मौजूद बीजेपी के एक सांसद इस पक्ष में थे कि तीनों सेनाओं की एक जैसी वर्दी होनी चाहिए ताकि किसी तरह का कोई भ्रम न हो. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि प्रत्‍येक सैन्‍य बल और उनकी वर्दी का अपना शानदार इतिहास रहा है. राहुल गांधी वास्‍तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तैनात सैनिकों के मुद्दों को उठाना चाहते थे, लेकिन समिति के अध्‍यक्ष और बीजेपी सांसद जुएल ओरांव (Jual Oram) ने उन्‍हें बोलने नहीं दिया.

इसके बाद राहुल गांधी ने बैठक से वॉकआउट करने का फैसला किया. समिति की बैठक में शामिल कांग्रेस सांसद राजीव सातव और रेवंत रेड्डी भी उनके साथ बाहर चले गए. 

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने कुछ महीने पहले ट्वीट करते हुए कहा था, "देश के जवान भयंकर सर्दी में साधारण टेंट में गुज़ारा करते हुए भी चीन के आक्रमण का डटकर मुक़ाबला करते हैं. जबकि देश के PM 8400 करोड़ के हवाई जहाज़ में घूमते हैं और चीन का नाम तक लेने से डरते हैं."

  • \
Leave Your Comment