×

VIDEO: रेलवे ने गलती से निकाली ज्यादा वैकेंसी, अब चयनित होकर भी बेरोजगार भटक रहे छात्र..

Archit Gupta

नई दिल्ली 24 Oct, 2020 08:57 pm

2019 में हुए लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी सरकार की ओर से रोजगार को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की गई थी. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 2018 में पीयूष गोयल ने रेलवे में बंपर वैकेंसी की घोषणा की थी. इस घोषणा के तहत ही रेलवे में ALP, टेक्नीशियन के 64 हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली गई. भर्ती प्रक्रिया 3 स्टेज में हुई. लेकिन 3 स्टेज की परीक्षा पास करने के बाद भी कई जोन के उम्मीदवारों को अब तक नियुक्ति नहीं मिली है. 3 जोन का हाल तो ऐसा है कि वहां रेलवे ने गलती से ज्यादा वैकेंसी निकाल दी थी और अब रेलवे की गलती का खामियाजा छात्र भुगत रहे हैं. नियुक्ति की जानकारी के लिए जब छात्र अधिकारियों को फोन करते हैं तो जवाब मिलता है कि अभी समय लगेगा, वैकेंसी नहीं है, तब तक कोई और जॉब देख लो....

विस्तृत रिपोर्ट: रेलवे के 3 जोन जिन्होंने गलती से ज्यादा वैकेंसी निकाली और चयनित युवाओं को बेरोजगार कर दिया...

Leave Your Comment