राजस्थान में REET Level 1 में B.Ed को शामिल करने के चलते BSTC (DELED) वाले काफी नाराजा हैं. BSTC किए उम्मीदवार चाहते हैं कि लेवल 1 से B.Ed को हटाया जाए. अपनी मांगो को पूरा करवाने के लिए छात्र ट्विटर पर कैंपेन चला रहे हैं. आज हैशटैग #NCTE_REMOVE_BED_PRIMARY_L1 हजारों हैशटैग के साथ इंडिया में ट्रेंड कर रहा था. उम्मीदवार बराबर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से निवेदन कर रहे हैं. हालांकि सरकार की ओर से इस पर कोई जवाब नहीं आया है.
राकेश ट्वीट कर लिखते हैं, ''राजस्थान अशोक गहलोत सरकार से निवेदन है कि #reet_1st_लेवल_bstc_का_अधिकार है! B.Ed वालों को शामिल करने का आपका निर्णय सम्पूर्ण राजस्थान के BSTC छात्रों के साथ खिलवाड़ है. कृपया न्यायोचित निर्णय लेवे!''
राजस्थान @ashokgehlot51 सरकार से निवेदन है कि #reet_1st_लेवल_bstc_का_अधिकार है!
— Rakesh Khatik (@RakeshK57445808) November 24, 2020
B-ed वालो को शामिल करने के आपके निर्णय से सम्पूर्ण राजस्थान के BSTC छात्रों के साथ खिलवाड़ है कृपया न्यायोचित निर्णय लेवे! #NCTE_REMOVE_BED_PRIMARY_L1@TheUpenYadav@zeerajasthan_ @Architguptajii
रितिक जाट कहते हैं, ''कुछ दिन पहले राज्य के शिक्षा मंत्री जी ने बयान दिया था कि Reet L-1 में B. Ed वाले भी एग्जाम दे सकते हैं. ये गलत है और BSTC धारियों या DELED के साथ धोखा है. NCTE की गाइडलाइन के अनुसार राज्य सरकार Reet L-1 में B. Ed को एक शर्त पर शामिल कर सकती कि अगर राज्य में BSTC (DELED) के स्टूडेंट्स कम हों. हालांकि राजस्थान में तो पहले ही स्टूडेंट्स 3 लाख हैं तो हमारे साथ ये अन्याय क्यों?''
हीरा लाल पटेल कहते हैं, ''प्राथमिक लेवल के लिए डीएलएड धारियों को स्पेशल 1 से 5 तक पढ़ाने का कोर्स करवाया जाता है. सरकार से विन्रम निवेदन है वो प्राथमिक लेवल के साथ छेड़छाड़ न करें.''
यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने बनाया 50 लाख रोजगार देने का प्लान, लोग बोले- सिर्फ बाते ही बोलते रहो बड़ी-बड़ी
धर्मा राम कहते हैं, ''हमने पूरी मेहनत व लगन से BSTC प्री क्लियर किया उसके बाद हमने अपने घर से दूर रह कर BSTC क्लियर किया ताकि हम अपने परिवार के सपने को साकार कर सके. लेकिन अभी हमारे साथ B.Ed. वालो को भी मौका दे रहे हैं. B.Ed. वाले तो लेवल 2 , 2nd ग्रेड और 1st ग्रेड की प्रतियोगी परीक्षा में भाग ले सकते हैं. हमारे पास केवल एक ही विकल्प (लेवल 1) ही है. ये भी छीनना था तो BSTC कोर्स में हमारे कीमती समय और धन का नुकसान क्यों करवाया?''
Leave Your Comment