RSMSSB Junior Engineer Exam: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) की ओर से 6 दिसंबर को कनिष्ठ अभियंता सीधी भर्ती परीक्षा 2020 (Junior Engineer Direct Recruitment Examination 2020) का आयोजन हुआ था. एग्जाम होने के बाद से ही उम्मीदवार इस परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. उम्मीदवारों का आरोप है कि 10 बजे शुरू होने वाली परीक्षा का पेपर सुबह 9 बजे ही सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया.
बुधवार को सुबह से ही #JE_परीक्षा_रद्द_करो ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. इस हैशटैग के साथ हजारों ट्वीट किए जा चुके हैं. छात्रों की मांग है कि एग्जाम को रद्द किया जाए. हालांकि इस मामले पर बोर्ड का कहना है कि जो पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वो पुराना पेपर था. ऐसे में पेपर आउट सिर्फ कोरी अफवाह थी. परीक्षा पूरे प्रदेश में पारदर्शी और शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई है.
पूजा नाम की एक छात्रा ट्वीट कर लिखती हैं, ''अशोक गहलोत जी यह मेरा विनम्र निवेदन है. कृपया RSMSSB JEN पेपर लीक के मामले को गंभीरता से देखें. यह बहुत विनाशकारी है कि जो छात्र योग्य है उनका चयन नहीं हो पाता.''
This is my humble request to @ashokgehlot51 please look into the matter of RSMSSB jen paper leak seriously .This is very devastating that students who deserve don’t actually get selected.#JE_परीक्षा_रद्द_करो @DrKirodilalBJP @ravishndtv @News18Rajasthan
— Pooja (@PoojaMina26) December 9, 2020
यशवंत शर्मा नाम के एक छात्र ट्वीट कर लिखते हैं, ''आखिर कब तक छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जाएगा. आखिरकार, पेपर लीक के मामले कम खत्म हो जाएंगे. गरीब सरकारें कब समझदार बनेंगी.''
#JE_परीक्षा_रद्द_करो
— Yashwant Sharma (@Yashwan51874838) December 9, 2020
After all, how long will the future of the students be played. After all, these paper leak cases will end less. When will the poor governments become intelligent.
एमके मीणा नाम के एक छात्र ट्वीट कर लिखते हैं, ''क्यों और हर बार ईमानदार छात्रों को भुगतना पड़ता है? इस तरह से यह सरकार योग्य लोगों की भर्ती के बिना राज्य के विकास को इमेजिन कर रही है.''
#JE_परीक्षा_रद्द_करो
— M.K.Meena(
Why each and every time the sincere students are the sufferers...??? This is how this government is imaging the growth of the state without recruiting the deserved ones...@ashokgehlot51 @GovindDotasra @DrKirodilalBJP#JE_परीक्षा_रद्द_करोयह भी पढ़ें: SSC CGL, CHSL और MTS उम्मीदवारों ने चलाया कैंपेन, कहा- आयोग जारी करे DV की तारीखें
गिरीश चंद मीणा ट्वीट कर लिखते हैं, ''सीएम अशोक गहलोत जी, को मैं पुनः लगातार तीसरी बार तीसरे दिन मालूम कराना चाहूंगा कि प्रदेश में #RSMSSB_JEN की आयोजित एग्जाम के तय शुरु समय से पहले ही पेपर व्हाट्सएप पर वायरल हो गया. बिचौलियों के हाथ अयोग्य स्टूडेंट्स ने खरीद लिया. तत्काल एग्जाम रद्द करें.''
सीएम @ashokgehlot51 जी, को मैं पुन लगातार तीसरी बार तीसरे दिन मालूम कराना चाहूंगा कि प्रदेश में #RSMSSB_JEN की आयोजित एग्जाम के तय शुरु समय से पहले ही पेपर व्हाट्सएप पर वायरल हो गया। बिचौलियों के हाथ अयोग्य स्टूडेंट्स ने खरीद लिया। तत्काल एग्जाम रद्द करें। #JE_परीक्षा_रद्द_करो pic.twitter.com/G4UoHP5kk9
— Gireesh Chand Meena (@Gireeshghunawat) December 9, 2020
Leave Your Comment