×

राजस्थान: छात्रों का आरोप लीक हुआ Junior Engineer का पेपर, परीक्षा को रद्द करने की उठी मांग

Archit Gupta

जयपुर 09 Dec, 2020 01:51 pm

RSMSSB Junior Engineer Exam: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) की ओर से 6 दिसंबर को कनिष्ठ अभियंता सीधी भर्ती परीक्षा 2020 (Junior Engineer Direct Recruitment Examination 2020) का आयोजन हुआ था. एग्जाम होने के बाद से ही उम्मीदवार इस परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. उम्मीदवारों का आरोप है कि 10 बजे शुरू होने वाली परीक्षा का पेपर सुबह 9 बजे ही सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया. 

बुधवार को सुबह से ही #JE_परीक्षा_रद्द_करो ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. इस हैशटैग के साथ हजारों ट्वीट किए जा चुके हैं. छात्रों की मांग है कि एग्जाम को रद्द किया जाए. हालांकि इस मामले पर बोर्ड का कहना है कि जो पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वो पुराना पेपर था. ऐसे में पेपर आउट सिर्फ कोरी अफवाह थी. परीक्षा पूरे प्रदेश में पारदर्शी और शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई है.

पूजा नाम की एक छात्रा ट्वीट कर लिखती हैं, ''अशोक गहलोत जी यह मेरा विनम्र निवेदन है. कृपया RSMSSB JEN पेपर लीक के मामले को गंभीरता से देखें. यह बहुत विनाशकारी है कि जो छात्र योग्य है उनका चयन नहीं हो पाता.''

यशवंत शर्मा नाम के एक छात्र ट्वीट कर लिखते हैं, ''आखिर कब तक छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जाएगा. आखिरकार, पेपर लीक के मामले कम खत्म हो जाएंगे. गरीब सरकारें कब समझदार बनेंगी.''

एमके मीणा नाम के एक छात्र ट्वीट कर लिखते हैं, ''क्यों और हर बार ईमानदार छात्रों को भुगतना पड़ता है? इस तरह से यह सरकार योग्य लोगों की भर्ती के बिना राज्य के विकास को इमेजिन कर रही है.''

Leave Your Comment