×

सुलझ गया LDC 2018 भर्ती विवाद, नए पद सृजित होने के बाद 593 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

Career16PlusDesk

जयपुर 01 Jan, 2021 07:18 pm

राजस्थान में LDC भर्ती को लेकर विवाद खत्म हो गया है. इस भर्ती के उम्मीदवारों का आरोप था कि आयोग ने 587 सीटों को गायब कर दिया था. छात्रों ने लंबे समय तक इन सीटों को वापस जोड़ने के लिए आंदोलन किया था. छात्रों ने सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक पर आवाज उठाई थी. 

शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर बताया कि LDC 2018 में नए पद सृजित कर 593 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''LDC भर्ती-2018 में सामान्य एवं ओबीसी श्रेणी के नए पद सृजित कर 593 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इससे नियुक्ति संबंधी विवाद समाप्त हो गया है. हमारी मंशा है कि राजस्थान में जितने भी ऐसे पेंडिंग मामले हैं उनका हल निकालें.''

उन्होंने एक अगले ट्वीट में लिखा, ''प्रक्रियाधीन भर्तियों में जो समस्याएं दूर की जा सकती हैं, उनका समाधान करने के लिए राजस्थान सरकार प्रतिबद्ध है. कुछ मामलों में केंद्र सरकार की योजनाओं और नियमों के कारण समाधान संभव नहीं हो पाता है. राज्य सरकार हमेशा युवाओं की समस्याओं को हल करने हेतु प्रतिबद्ध रहेगी.''

यह भी पढ़ें: स्थगित हुई 10 जनवरी से होने वाली RSMSSB राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा

क्या था LDC स्कैम?
LDC 2018 परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद उम्मीदवारों ने इसमें सीट गायब करने का आरोप लगाया था. उम्मीदवारों का आरोप था कि आयोग ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद जनरल और ओबीसी के पदों की संख्या घटा दी. उम्मीदवारों का कहना था कि दस्तावेज सत्यापन के समय अधीनस्थ विभाग में ओबीसी की 2093 और जनरल की 5303 सीटें थी लेकिन अंतिम परिणाम में 587 सीटें काट कर OBC 1866 और जनरल 4943 सीटे कर दी गई. OBC की 227 और जनरल की 360 सीटों की कटौती की गई.

Leave Your Comment