×

Rajasthan PTET: जारी हुआ राजस्थान पीटीईटी अलॉटमेंट रिजल्ट, यहां करें चेक

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 03 Dec, 2020 10:32 am

Rajasthan PTET Allotment Result 2020: राजस्थान के राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर (डीसीबी) ने दो वर्षीय बीएड कोर्स का पहला अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवारों के लिए  'प्रिंट अलॉटमेंट लेटर' और 'चेक एडमिशन स्टेटस' का लिंक एक्टिव कर दिया गया है. इससे पहले यह 30 नवंबर को जारी होना था लेकिन www.ptetdcb2020.com पर जानकारी दी गई कि फर्स्ट सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2 दिसंबर को जारी किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान पीटीईटी 2020 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण किया, वे अपना सीट आवंटन पत्र ऑनलाइन ptetdcb2020.com पर देख सकते हैं.

कॉलेज ने राज्य के विभिन्न केंद्रों पर 16 सितंबर, 2020 को बीएड दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए राजस्थान पीटीईटी 2020 परीक्षा आयोजित की थी.

PTET Allotment Result 2020 Direct Link से करें चेक

उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
Rajasthan PTET Allotment Result 2020 Direct Link

यह भी पढ़ें: CBSE ने किया साफ, लिखित मोड में ही आयोजित होगी बोर्ड परीक्षा

Rajasthan PTET Allotment Result 2020 ऐसे करें चेक

स्टेप 1- उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ptetdcb2020.com पर जाएं.
स्टेप 2- होम पेज पर दिए “BEd 2 year course” के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- एक नया पेज स्क्रीन पर खुलेगा.
स्टेप 4- अब पेज पर दिए गए “Print Allotment letter” के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5- मांगी गई जानकारी भरकर लॉग इन करें.
स्टेप 6- PTET allotment letter 2020 स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 7- अब इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट ले लें.

Leave Your Comment