देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के चलते कई राज्यों ने फिर से अपने स्कूलों को बंद कर दिया है. राजस्थान सरकार ने भी स्कूलों को फिर से बंद करने का निर्देश दिया है. राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज अब 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे. बता दें कि इस महीने की शुरुआत में राज्य के गृह विभाग ने 30 नवंबर तक शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का फैसला सुनाया था. लेकिन अब हुई घोषणा के बाद राजस्थान में स्कूल और कॉलेज 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे.
इसी बीच राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board) द्वारा कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है. 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए आरबीएसई (RBSE) की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 20 नवंबर थी. स्टूडेंट्स 03 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन फीस जमा कर सकते हैं. वहीं, भरे हुए आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी नोडल केंद्रों पर जमा करने की अंतिम तारीख 07 दिसंबर है.
गौरतलब है कि राज्य में रविवार को कोरोना संक्रमण के 2,518 नये मामले और 18 मौतें रिपोर्ट की गईं. बढ़ते मामलों के कारण राजस्थान सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत 1 से 31 वें दिसम्बर तक कोटा, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, सीकर और गंगानगर की शहरी सीमा के भीतर रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड शिक्षा विभाग की पहल, राज्य में फ्री में कराई जाएगी JEE-NEET की कोचिंग
राज्य 31 दिसंबर तक सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी. इसी तरह खेल/ सांस्कृतिक/ धार्मिक कार्य और बड़ी मण्डली के लिए भी कोई अनुमति नहीं होगी.
Leave Your Comment