Rajasthan me school kab khulenge: राजस्थान में जल्द स्कूल खुलने वाले हैं. प्रदेश सरकार स्कूलों (Rajasthan schools) को खोलने के लिए तैयार है. अधिकारियों के मुताबिक राज्य में कक्षा 10 से 12 तक के लिए स्कूलों को 2 नवंबर से खोला जा सकता हैं. इसमें 25 लाख स्टूडेंट्स शामिल हैं. दूसरे चरण में कक्षा 6 से ऊपर के स्टूडेंट्स के लिए 1 दिसंबर से स्कूल खुलेंगे. तीसरे चरण में पहली से पांचवीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स को एक जनवरी से स्कूल जाना होगा.
जानकारी के मुताबिक प्रदेश में जीरो सेशन ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने यह प्लानिंग की है. बोर्ड कक्षाओं के स्टूडेंट्स की 150 कार्यदिवसों से अधिक की पढ़ाई कराई जाना तय हुआ है. विभाग ने शिक्षक और विद्यार्थियों के लिए विस्तृत गाइडलान भी बनाई है, जिसमें स्टूडेंट्स की रेगुलर मेडिकल जांच और बीमार बच्चों के लिए भी प्लानिंग की गई है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा- कोरोना के कारण फिलहाल नहीं खुलेंगे स्कूल
स्कूलों को खोलने के लिए एसओपी तैयार किया गया है. एसओपी में शिक्षकों और छात्रों के लिए दिशा-निर्देश शामिल हैं, जिसमें स्कूल के फर्नीचर, स्टेशनरी, शौचालय, पानी की टंकी आदि की सफाई, हाथ धोने की व्यवस्था, खुद की कलम, किताबें और नोटबुक का उपयोग करना, घर का बना खाना खाना, अपनी बोतलों में पानी पीना आदि शामिल हैं.
Leave Your Comment