×

राजस्थान: शिक्षा मंत्री के जन्मदिन पर युवाओं ने मनाया #राजस्थान_बेरोजगार_दिवस..

Archit Gupta

जयपुर 01 Oct, 2020 11:38 am

17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी के जन्मदिन पर युवाओं ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया था. इसी तरह आज राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के जन्मदिन पर राज्य के युवा राजस्थान बेरोजगार दिवस मना रहे हैं. #राजस्थानबेरोजगारदिवस ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. इस ट्वीट के साथ हजारों ट्वीट किए जा चुके हैं. उत्तर प्रदेश के बाद राजस्थान देश का ऐसा राज्य है जहां कई भर्तियां सालों साल अटकी रह जाती हैं. राज्य में कई भर्तियां है जिनका या तो रिजल्ट अटका है, या भर्ती को लेकर कोई न कोई विवाद है.

राजस्थान में असिस्टेंट इंजीनियर AEN 2018 मेन परीक्षा का रिजल्ट अब तक नहीं आया है. परीक्षा के 9 महीने बाद भी आयोग रिजल्ट नहीं जारी कर पाया है. इसके अलावा REET 2020 परीक्षा का नोटिफिकेशन अब तक नहीं आया है. इस भर्ती के पैटर्न तय करने और वेटेज को कम करने का भी मामला गरमाया हुआ है. 2016 विज्ञान गणित एवं अंग्रेजी विषयों की वेटिंग जारी करने का मुद्दा भी अहम है. 

इसके अलावा राजस्थान में व्यवसायिक शिक्षकों का हाल भी बेहाल है. राज्य में 905 विद्यालयों के 1,810 व्यवसायिक शिक्षकों का 6-22 महीने तक का वेतन बकाया है. साथ ही सरकार ने 30 अप्रैल 2020 को शिक्षकों का कार्यकाल समाप्त कर दिया, जिसके कारण अब सभी शिक्षक बेरोजगार हो गए हैं. 

पंकज नाम एक छात्र ट्वीट कर लिखते हैं, ''सरकार आरपीएससी सदस्यों को समय पर वेतन का भुगतान क्यों कर रही है यदि वे समय पर परीक्षा परिणाम घोषित करने में असमर्थ हैं, यह करदाताओं का पैसा है जो आप उन्हें दे रहे हैं जो उन्हें जवाबदेह बनाते हैं.''

यह भी पढ़ें: REET: विवादों में वैटेज सिस्टम, कम नंबर वालों का हो रहा चयन और ज्यादा नंबर वाले हो रहे बाहर...

REET भर्ती के उम्मीदवार विजेंद्र ट्वीट कर लिखते हैं, ''मंत्री जी आपकी ये नौटंकी आखिर कब तक चलेगी? जल्द ही रीट होगी! जल्द ही रीट होगी! करते करते पुरे 9 महिने निकाल दिए आपने. अगर आपके बस कि बात नहीं तो इस्तीफा क्यों नहीं दे देते?''

सुमीर नाम एक छात्र ट्वीट कर लिखते हैं, ''राज्य सरकार के 2 साल के कार्यकाल में 1 भी पद अपनी निकाली भर्तियों से नहीं भरा है. राज्य में बेरोजगारी देश में तीसरे स्थान पर हैं.

Leave Your Comment