गुजरात के राजकोट के कोविड-19 (Covid-19) अस्पताल के आईसीयू में शुक्रवार तड़के आग लग गई. इस हादसे में पांच मरीजों की मौत हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है.
पीएमओ ने ट्वीट करते हुए लिखा, "राजकोट के अस्पताल में लगी आग की वजह से मारे गए लोगों के लिए मैं बेहद दुखी हूं. इस दुखद हादसे में जिनके अपनों ने जान खोई है उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. मैं घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं. प्रबंधन सुनिश्चित कर रहा है कि प्रभावितों को हर मुमकिन सहायता मुहैया कराई जा सके."
Extremely pained by the loss of lives due to a hospital fire in Rajkot. My thoughts are with those who lost their loved ones in this unfortunate tragedy. Praying for a quick recovery of the injured. The administration is ensuring all possible assistance to those affected: PM
— PMO India (@PMOIndia) November 27, 2020
आपको बता दें कि आग लगने की वजह से 5 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य घायल हो गए. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं.
गौरतलब है कि राजकोट के मवदी इलाके पर स्थित उदय शिवानंद हॉस्पिटल के आईसीयू वॉर्ड में शुक्रवार तड़के 1 बजे आग लग गई. आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने दमकल के एक अधिकारी के हवाले से बताया है, "जब हमें आग लगने की जानकारी फोन पर मिली तो हम घटनास्थल की ओर तुरंत भागे. वहां पहुंचकर हमने 30 मरीजों को बचा लिया."
Leave Your Comment