×

भगवान राम को भी नहीं बख़्शा! राम मंदिर ट्रस्ट से फ़र्ज़ी तरीक़े से निकाले 6 लाख रुपये

Atit

लखनऊ 10 Sep, 2020 10:33 pm

अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनाने के लिए बनाए गए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते में फ़र्ज़ीवाड़े की घटना सामने आई है. ट्रस्ट के खाते से जालसाज़ी करके लाखों रुपए निकाल लिए गए. तीर्थ क्षेत्र के नाम पर खोले गए दो बैंक खातों से चेक की क्लोनिंग करके लाखों रुपये की रक़म जालसाज़ों ने निकाल ली. जबकि अभी अयोध्या में मंदिर का निर्माण कार्य शुरू भी नहीं हुआ है. जब खाते से दो बार रक़म अवैध तरीक़े से निकाल ली गई. तो, तीसरी बार इसकी भनक तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को लग गई. 

असल में बुधवार को चंपत राय के पास स्टेट बैंक की लखनऊ शाखा से फ़ोन आया कि बैंक में तीर्थ क्षेत्र खाते से 9 लाख 86 हज़ार रुपए निकालने का चेक लगाया गया है. बैंक ने तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय से पूछा कि क्या ये भुगतान किया जाना है? इसी के बाद फ़र्ज़ीवाड़े का पता चला और इस चेक का भुगतान रोक दिया गया. 

अब तक मंदिर फंड के नाम पर फर्जी खाता खोलने और चंदा मांगने वाले कई जालसाज पकड़े गए हैं, जिसके बाद श्रीराम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर के लिए दान करने संबंधी जानकारी जनता को दी थी.

आपको बता दें कि ट्रस्ट के एकाउंट से पैसे उड़ाने का ये पहला मामला है. बिना सूचना के खाते से पैसे निकाले जाने पर हड़कंप मच गया. ट्रस्ट के सदस्यों की चिंता बढ़ गई. इसके बाद, अयोध्या कोतवाली में अज्ञात जालसाज़ों ख़िलाफ़ ट्रस्ट की ओर से केस दर्ज कराया गया है. 

अब तक, राम मंदिर ट्रस्ट से लगभग छह लाख रुपए की रक़म ऐसे ही चेक की क्लोनिंग करके निकाली जा चुकी है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का एकाउंट, भारतीय स्टेट बैंक की अयोध्या के नए घाट स्थित ब्रांच में खोला गया है. इसमें ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय और ट्रस्टी  डॉक्टर अनिल मिश्र के साइन से पैसे निकाले जा सकते हैं और चेक का भुगतान सिर्फ़ इ्हीं के दस्तख़त से हो सकता है.

लखनऊ की ब्रांच से चेक संख्या 740799 के जरिये एक सितंबर को दो लाख 50 हजार पंजाब नेशनल बैंक में ट्रांसफर किए गए थे. जबकि चेक नंबर 740 800 के ज़रिए, आठ सितंबर को तीन लाख 50 हजार फिर पंजाब नेशनल बैंक में ट्रांसफर किए गए. यानी ट्रस्ट के खाते से जालसाज़ी करके कुल छह लाख रुपये पंजाब नेशनल बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर हुए.

TOP NEWS OF THE DAY IN VIDEO: दिनभर की बड़ी खबरें

  • \
Leave Your Comment