दिल्ली में कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते मामलों के बाद अब दिल्ली से नोएडा आने वालों का रैंडम-कोविड टेस्ट (Random Covid Test) कराया जाएगा. बुधवार से ही टेस्टिंग का सिलसिला शुरू कर दिया गया है. गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया. जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि नोएडा और दिल्ली के बीच लोगों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं होगी लेकिन टेस्ट कराए जाएंगे.
रैंडम टेस्ट कराने के लिए एक्श प्लान भी तैयार कर लिया गया है. जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टीम बनाकर डीएनडी और चिल्ला की ओर से नोएडा आने वाले लोगों की रैंडम कोविड जांच कराने के निर्देश दिए हैं. इस काम में नोएडा पुलिस को स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सहयोग करने के निर्देश भी दिए गए हैं. जिस इलाके में भी एक से ज़्यादा संक्रमित लोग पाए जाएंगे उस इलाके को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया जाएगा.
टारगेट सैंपलिंग के तहत डिलीवरी ब्वॉय, दुकानदार, कैब और ऑटो रिक्शा चालक, ई-रिक्शा चालक शामिल होंगे. जिलाधिकारी सुहास एलवाई के मुताबिक बॉर्डर खुला होने के चलते दोनों राज्यों से एक दूसरे के यहां आवागमन बढ़ा है और इसी के चलते गौतमबुद्ध नगर में भी कोरोना केस बढ़ने लगे हैं.
नोएडा स्थित तमाम कंपनियों और संस्थाओं को निर्देश जारी किया जा चुका है कि क्रॉस बॉर्डर आवागमन करने वालों पर खास नज़र रखी जाए.
नोएडा में मंगलवार को कोरोना के 141 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 115 मरीज ठीक भी हुए है. इसी के चलते जिले में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 20,566 हो चुकी है. इनमें 1236 मरीजों का इस समय भी इलाज चल रहा है. हालांकि सोमवार को कोरोना के 100 से कम मरीज आए थे लेकिन मंगलवार को यह संख्या अचानक से बढ़ गई है.
उधर, दिल्ली में भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में फिर से कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन लागू करने की बात कही जा रही है. इस संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने केंद्र को एक चिट्ठी भी लिखी जिसमें लॉकडाउन लगाने की इजाज़त मांगी गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कुल 6396 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 99 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 49031 टेस्ट कराए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में इस समय कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 42004 है.
Leave Your Comment