बॉलीवुड के ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शनिवार को दिग्गज एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को पूछताछ के लिए बुलाया है. ऐसे में दीपिका के पति और एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer singh) ने एनसीबी (NCB) से दरख्वास्त की है कि वे पूछताछ के दौरान जांच एजेंसी के दफ्तर में मौजूद रहना चाहते है. रणवीर का कहना है कि उनकी पत्नी दीपिका को कभी-कभी एनजाइटी इश्यूज़ (Anxiety Issues) यानी की घबराहट होने लगती है.
इससे पहले दीपिका गुरुवार को अपने पति रणवीर के साथ गोवा से मुंबई लौट आईं. आपको बता दें कि दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की संदिग्ध मौत के मामले में ड्रग एंगल आने के बाद एनसीबी ने सबसे एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके भाई शोविक को गिरफ्तार किया. इसके बाद पूछताछ के आधार पर दीपिका पादुकोण समेत सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा को समन भेजा गया. जांच एजेंसी गुरुवार को ही सिमोन और सुशांत की एक्स मैनेजर श्रुति मोदी से पूछताछ कर चुकी है.
वहीं, दीपिका अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ गोवा में थीं. लेकिन एनसीबी के समन पर वह चार्टेड प्लेन से मुंबई आ गईं.
खबरों के मुताबिक, रणवीर ने एनसीबी को एक आवेदन दिया है, जिसमें कहा गया है कि दीपिका को कभी-कभी घबराहट और पैनिक अटैक आते हैं, इसलिए पूछताछ के दौरान उन्हें भी वहां मौजूद रहने दिया जाए. इसी के साथ उन्होंने आवेदन में यह भी कहा है कि वे 'कानून का पालन करने वाले नागरिक' हैं और इसलिए जानते हैं कि वे सवाल-जवाब के दौरान वहां नहीं रह सकते. ऐसे में उन्होंने एनसीबी के दफ्तर में मौजूद रहने की गुजारिश की है.
गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण की अक्टूबर 2017 में उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के साथ ड्रग्स को लेकर की गई कथित चैट के कारण ही एनसीबी ने उन्हें समन जारी किया है.
एनसीबी सूत्र के अनुसार, "कथित चैट दीपिका और करिश्मा के बीच हुई है. एक ग्रुप पर हुई चैट 28 अक्टूबर, 2017 को रात लगभग 8.50 बजे की है."
कथित बातचीत में दीपिका करिश्मा से पूछती है, "ओके, क्या तुम्हारे पास माल है?" इस पर करिश्मा ने जवाब दिया, "मेरे पास घर पर है. मैं बांद्रा में हूं."
करिश्मा यह कहते हुए एक अन्य संदेश भी भेजती हैं, "अगर तुम चाहती हो तो मैं अमित से पूछ सकती हूं." इसके बाद दीपिका जवाब देती हैं, "हां. प्लीज."
फिर करिश्मा ने दीपिका के संदेश का जवाब देते हुए कहा, "अमित के पास है." दीपिका ने फिर से करिश्मा से कहा, "हैश है ना. वीड नहीं चाहिए."
करिश्मा ने दीपिका को कथित रूप से जवाब देते हुए कहा, "हां हैश है." करिश्मा ने कहा, "तुम कोको किस समय आओगी?" इस पर दीपिका पादुकोण ने कहा, "11.30 से 12 बजे के बीच?"
आपको बता दें कि एनसीबी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध पर ड्रग्स मामले की जांच शुरू की है. दरसअल, एकटर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इस मामले ड्रग्स एंगल सामने आया, जिसने जांच के दायरे को और अधिक विस्तृत कर दिया.
Leave Your Comment