सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और भट्ट परिवार लोगों के निशाने पर हैं. भट्ट परिवार से सुशांत के फैंस कितने नाराज़ है इसका अंदाजा 'सड़क 2' के ट्रेलर पर आए डिस्लाइक्स से लगाया जा सकता है. अब बॉलीवुड के कुछ स्टार्स भी नेपोटिज्म और डिप्रेशन पर खुलकर सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में कंगना रनौत, सोनू निगम के बाद अब रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) का नाम भी जुड़ गया है.
दरअसल, हफ्ते भर पहले एक यूजर ने ट्विटर पर एक आर्टिकल ट्वीट किया था, जिसमें गुजरे जमाने की एक्ट्रेस और फिल्मकार महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट की लाइफ से जुड़ी कुछ बातें लिखी गईं थीं. इस आर्टिकल को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा था, ''इनके पीआर की स्टोरी टेलिंग कब खत्न होगी.'' यूजर ने अपने ट्वीट में रणवीर शौरी को भी टैग किया था.
Inka pr ka story telling kab khatam ga @RanvirShorey https://t.co/uH43waS28w
— thesammydrama (@NoNotaYesMan) August 28, 2020
अब यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए रणवीर शौरी ने लिखा है, ''इस तरह के आर्टिक्ल्स की वजह से मुझे सालों तक टार्गेट किया गया. किसी ने भी पुराने पुलिस रिकॉर्ड और मीडिया रिकॉर्ड चेक करना जरूरी नहीं समझा कि वह शख्स मैं था जिसके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा था.''
These kind of articles are the result of the sustained defamatory & malicious PR campaign that these film moguls have targeted me with for years! None of the media will bother to fact check old police and media records that will show that it was I who was abused by them!
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) August 28, 2020
वहीं, बीते दिनों एक्टर रणवीर शौरी से Twitter AMA session के दौरान पूछा गया था कि भट्ट परविार और उनके बीच हुए मतभेद और नेगेटिव प्रेस कवरेज के बाद वह कैसे वापस लौट आए. इसका जवाब देते हुए रणवीर ने कहा था कि वह सच्चाई की तरफ थे. आपको बता दें कि, अभिनेता रणवीर शौरी अपने जीवन के उस अध्याय के बारे में खुल कर बात कर रहे चुके हैं, जिसमें उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा था.
वहीं, एक फैन ने पूछा कि जब बॉलीवुड का एक प्रभावशाली परिवार प्रेस के माध्यम से आपकी सार्वजनिक रूप से छवि खराब करने की कोशिश कर रहा था तो आप उस पर कैसे हावी हुए? इस सवाल का जवाब देते हुए रणवीर ने कहा, "झूठ तेजी से यात्रा करता है. सत्य सबसे लंबे समय तक रहता है."
Lies travels fast. Truth lasts longest. https://t.co/jnXc1HBHuL
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) September 6, 2020
रणवीर शौरी के मुताबिक वह उस समय अलग-थलग पड़ गए थे. उन्होंने कहा, "मैं एक ऐसे ही अनुभव से गुज़रा, जहां मैं पेशेवर और सामाजिक रूप से अलग-थलग था, सभी छोरों पर समान रूप से दबाव डाला गया." उन्होंने भट्ट परिवार पर निशाना साधते हुए कहा, "हर मौका और हर मंच उन्हें मिलता है, वे मेरे बारे में झूठ बोलते हुए कहेंगे कि मैं एक शराबी और नशेड़ी हूं. आप इतने असहाय और शक्तिहीन महसूस करते हैं क्योंकि ये लोग इतने शक्तिशाली हैं कि प्रेस सिर्फ उनकी बात सुनेगा और आपको कहानी के अपने पक्ष में बुलाने की भी जहमत नहीं उठाएगा. आप सिर्फ इतना असहाय और निराश महसूस करते हैं क्योंकि आप इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते. यह उस समय मेरे लिए बहुत मुश्किल था और मुझे कुछ समय के लिए देश छोड़ना पड़ा."
ट्विटर पर उन्होंने यह भी बताया कि उनका साथ छोड़ने के बाद पूजा भट्ट ने उनके सबसे अच्छे दोस्त से शादी कर ली. उन्होंने मनीष मखीजा का जिक्र करते हुए लिखा, "तस्वीरों में यह लड़का घटना के बाद तक मेरा सबसे अच्छा दोस्त था और फिर वह पलट गया और उससे शादी कर ली. यहां सभी तरह के रिश्तों में हेर-फेर किया जाता है और मनोवैज्ञानिक खेल खेला जाता है."
Leave Your Comment