×

पीएम केयर्स फंड पर SC के फैसले के बाद रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर बोला हमला

Suresh Kumar

19 Aug, 2020 04:47 am

उच्‍चतम न्‍यायालय ने कोविड-19 महामारी से राहत के लिए गठित पीएम केयर्स निधि में जमा धनराशि को राष्‍ट्रीय आपदा कार्रवाई कोष (एन.डी.आर.एफ.) में स्‍थानांतरित करने का निर्देश देने से इंकार कर दिया. न्‍यायमूर्ति अशोक भूषण, न्‍यायमूर्ति आर. सुभाष रेडडी और न्‍यायमूर्ति एम. आर. शाह की पीठ ने यह भी व्‍यवस्‍था दी कि पीएम केयर्स में दिया गया चंदा चैरिटेबल ट्रस्‍ट की निधि है.

न्‍यायालय ने कहा कि एन.डी.आर.एफ. में अंशदान करने पर कोई कानूनी पाबंदी नहीं है. पीठ ने यह भी स्‍पष्‍ट किया कि पीएम केयर्स निधि में जमा की गई राशि एन डी आर एफ से पूरी तरह भिन्‍न है. कोविड-19 के लिए राष्‍ट्रीय योजना बनाने के याचिकाकर्ता के अनुरोध पर उच्‍चतम न्‍यायालय ने व्‍यवस्‍था दी कि इस संबंध में केन्‍द्र द्वारा तैयार की गई योजना महामारी से निपटने के लिए पर्याप्‍त है.

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद केंद्रीय मंत्री एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि पीएम केयर्स फंड से अब तक 3,100 करोड़ रुपये कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिए गए हैं. जिसमें से 2,000 करोड़ रुपये 50,000 वेंटिलेटर्स के लिए दिए गए हैं, जो अब तक सर्वाधिक हैं. 

रविशंकर प्रसाद ने अपने प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी के विषय में कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में राहुल गांधी ने पहले दिन से देश की एकता को कमजोर करने की कोशिश की है. उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि देश के डॉक्टर-नर्सेस, सफाई कर्मचारी, पुलिस कर्मचारी जैसे कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में ताली बजाई जाए, इसका भी राहुल गांधी ने मजाक बनाया. उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार पूरी ईमानदारी से काम करती आ रही है, उसे जनता का भी आशीर्वाद मिलता है. यही ईमानदारी पीएम केयर्स फंड में भी दिखाई देती है.

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन एक फैमिली फाउंडेशन था. उसे चीन से भी मदद मिली थी. उस फाउंडेशन की रिपोर्ट में भारत के बाजार को चीनी उत्पाद के लिए खोलने की बात भी कही गई थी. उन्‍होंने कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन ने जो अपनी  रिपोर्ट बनाई थी उस रिपोर्ट में ये भी कहा था कि भारत-चीन के रिश्तों को सुधारने के लिए भारत का बाजार चीन के लिए खोलना जरूरी है. 

 

 

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पीएम केयर्स फंड रजिस्टर्ड पब्लिक ट्रस्ट है, जिसके प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अध्यक्ष हैं, ये  COVID-19 जैसी आपातकाल स्थितियों के लिए बनाया गया है. पीएम केयर्स फंड से 1000 करोड़ रुपये राज्यों को प्रवासी मजदूरों की व्यवस्था के लिए दिए गए. 100 करोड़ रुपये कोरोना की वैक्सीन के अनुसंधान के लिए दिए गए है. पीएम केयर फंड से अब तक 3 हजार 100 करोड़ रुपये कोरोना से लड़ाई के लिए दिए गए हैं. जिसमें 2,000 करोड़ रुपये सिर्फ वेंटिलेटर के लिए दिए गए हैं. 

Leave Your Comment