भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नीतिगत ब्याज दर यानी रेपो रेट (Repo Rate) में एक बार फिर कोई बदलाव नहीं किया है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (Shashikant Das) ने बुधवार को रेपो रेट को चार फीसदी पर स्थिर रखने के केंद्रीय बैंक के फैसले की घोषणा की.
Watch @RBI Governor @DasShaktikanta's address on #MonetaryPolicy, today at 10 AM
— PIB in Maharashtra
- April 7
Live from - 10 AM
Join https://t.co/Rdr1MN9xYC pic.twitter.com/BDcK0urWvWआईबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के नतीजों की घोषणा करते हुए दास ने कहा कि रेपो रेट को चार फीसदी पर और रिवर्स रिपो रेट को 3.35 फीसदी पर स्थिर रखने का फैसला लिया गया है.
आबीआई गवर्नर ने बताया कि एमपीसी ने मौद्रिक नीति के मसले पर समायोजी रुख बरकरार रखा है और जब तक टिकाऊ विकास दर हासिल नहीं कर ली जाती है तब तक केंद्रीय बैंक का समायोजी रुख कायम रहेगा. पिछले साल आरबीआई ने रेपो रेट में लगातार पांच बार कटौती की जिससे नीतिगत प्रमुख ब्याज दर में 1.35 फीसदी घट गई.
इसी के साथ आरबीआई ने वित्त वर्ष 2022 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 10.5 फीसदी पर रखा है. पिछली पॉलिसी मीट में भी आरबीआई ने वित्त वर्ष 2022 के लिए जीडीपी ग्रोथ अनुमान 10.5 फीसदी ही दिया गया था.
Policy Repo Rate unchanged#MonetaryPolicy Committee (MPC) met on 5, 6, 7 April, 2021
— PIB in Maharashtra
The MPC voted unanimously to leave the Policy Repo Rate unchanged at 4%
- @RBI Governor @DasShaktikanta pic.twitter.com/to3z7rXujTवहीं, आरबीआई की मौदिक्र नीति की घोषणा पर देश के शेयर बाजार की सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली है. चालू वित्त वर्ष में केंद्रीय बैंक की पहली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजे आने पर सेंसेक्स में 450 अंकों से ज्यादा की तेजी आई और निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा उछला.
सेंसेक्स पूर्वाह्न् 10.59 बजे बीते सत्र से 459.96 अंकों यानी 0.93 फीसदी की तेजी के साथ 49,661.35 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी बीते सत्र से 129.25 अंकों यानी 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ 14,812.75 पर बना हुआ था.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 75.70 अंकों की तेजी के साथ 49,277.09 पर खुला और कारोबार के दौरान 49,666.32 तक उछला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 49,093.90 रहा.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 32.95 अंकों की बढ़त के साथ 14,716.45 पर खुला और आरबीआई के फैसले आने पर 14,825.95 तक उछला जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,649.85 रहा.
वहीं, NSE के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 32.95 अंकों की बढ़त के साथ 14,716.45 पर खुला और आरबीआई के फैसले आने पर 14,825.95 तक उछला जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,649.85 रहा.
Leave Your Comment