×

दीपावली पर इन कारणों से जलाएं केवल तेल के ही दीए

PujaPandit Desk

13 Aug, 2020 05:49 pm

यूं तो आप हमेशा ही दीए जलाते होंगे लेकिन दीपावली पर खासतौर पर तेल के दीए जलाएं जाते हैं. क्या आप जानते हैं दिवाली के मौके पर तेल के दीए क्यों जलाएं जाते हैं? आज हम आपको उन कारणों के बारे में बता रहे हैं जिसकी वजह से घी के बजाय तेल के दीयों को दीपावली पर जलाना शुभ माना जाता है.

आपको जानकर हैरानी होगी सरसों के तेल के दीए जलाने के पीछे ना सिर्फ पारंपरिक कारण छिपे हैं बल्कि इसके लिए कई वैज्ञानिक कारण भी हैं.

दीपावली के मौके पर सरसों के तेल डालकर दीया जलाए जाता है. सरसों का तेल डालने से पहले दीयों को पानी में भिगो दिया जाता है. इससे सरसों का तेल देर तक दीयों को जलाए रखने में मदद करता है. जबकि घी का दीया तेल जितनी देर तक नहीं जल पाता.

सरसों के तेल को शनि देव को प्रसन्न करने के लिए भी शुभ माना गया है. ऐसा माना जाता है कि सरसों के तेल से दीए जलाने से राहु, केतु और शनि ग्रह का प्रभाव अच्छा होता है और नकारात्मकता दूर होती है.

हिंदु धर्म में भी सरसों के तेल के दीए को पूजा में जलाना और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए सबसे उपयुक्त माना गया है.

ऐसा माना जाता है कि चौमुखी तेल का दीया जलाने से हनुमानजी की कृपा सदा आप पर बनी रहती है और नकारात्मकता आपसे दूर रहती है.

सरसों के तेल के दीए दीपावली के मौके पर जलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और भक्तों की आर्थि‍क स्थिति में सुधार होता है.

ऐसा माना जाता है कि आटे के दीए में सरसों का तेल डालकर जलाने से सिद्धि पाने के रास्ते खुद ही खुलने लगते हैं.

सरसों के तेल के दीए जलाने का वैज्ञानिक कारण ये है कि गर्मी से शरद ऋतु का आगमन होता है. इस दौरान मच्छरों का प्रकोप बहुत अधिक होता है. मच्छरों से कई बीमारियां फैलने का डर रहता है. ऐसे में वैज्ञानिक मानते हैं कि सरसों के तेल के दीए जलाने से मच्छ‍र सरसों के तेल की खुशबू की तरफ आकर्षित होते हैं और मच्छर जलकर मर जाते हैं.

  • \
Leave Your Comment