REET 2021 Notification: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर (RBSE) ने राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स (REET) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 जनवरी से शुरू होगी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 फरवरी 2021 निर्धारित की गई है. चालान जनरेट कर बैंक की शाखा पर शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 4 फरवरी, 2021 है। REET 2021 परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल को किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 14 अप्रैल को जारी कर दिया जाएगा. 6ठीं कक्षा से आठवीं कक्षा तक की परीक्षा 10 बजे से 12 बजे के बीच होगी और पहली कक्षा से पांचवी कक्षा की परीक्षा शाम से ढाई से पांच बजे तक होगी. बता दें कि रीट परीक्षा के जरिए राज्य में 31,000 शिक्षकों की भर्ती होनी है.
राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने रीट नोटिफिकेशन जारी होने पर ट्वीट कर कहा, 'प्रदेश के युवाओं के लिए बजट में घोषणानुसार आज माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने #रीट परीक्षा की विज्ञप्ति जारी कर दी है, सभी को बहुत बहुत बधाई.'
प्रदेश के युवाओं के लिए बजट में घोषणानुसार आज माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने #रीट परीक्षा की विज्ञप्ति जारी कर दी है, सभी को बहुत बहुत बधाई
योग्यता
योग्यता व न्यूनतम अंक प्रतिशत से जुड़ी विस्तृत जानकारी 11 जनवरी से बोर्ड की वेबसाइट पर देखी जा सकेगी.पास होने के लिए चाहिए होंगे इतने अंक
रीट में विभिन्न श्रेणियों के लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं.
सामान्य / अनारक्षित - 60 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
अनुसूचित जनजाति (ST) - 55 (नॉन टीएसपी), 36 (टीएसपी)
अनुसूचित जाति (SC), ओबीसी, एमबीसी व आर्थिक कमजोर वर्ग - 55 अंक (नॉन टीएसपी व टीएसपी)
समस्त श्रेणी की विधवा और परित्यक्ता महिलाएं एवं भूतपूर्व सैनिक - 50 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
दिव्यांग - 40 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
सहरिया जनजाति - 36 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने बढ़ाया मेडिकल इंटर्न का भत्ता, 7,500 रुपये से 12,000 रुपये हुई रकम
आवेदन फीस
रीट लेवल-1 या रीट लेवल-2 (केवल एक पेपर के लिए ) - 550 रुपये
रीट लेवल-1 व रीट लेवल-2 (दोनों पेपरों के लिए ) - 750 रुपयेऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 11 जनवरी से बोर्ड की वेबसाइट पर rajeduboard.rajasthan.gov.in/reet2021 पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.
Leave Your Comment