×

सुशांत के बर्थ डे पर कंगना ने किए कई ट्वीट, बोलीं- अफसोस है आपकी मदद नहीं कर पाई

Babita Pant

नई द‍िल्‍ली 21 Jan, 2021 11:41 am

दिवंगत एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का आज जन्‍म‍ दिन है. इस मौके पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने गुरुवार को बॉलीवुड इंडस्‍ट्री के कद्दावर लोगों पर निशाना साधते हुए उन पर सुशांत को बैन करने का आरोप लगाया. आपको बता दें कि सुशांत 14 जून को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे.

कंगना ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और इस बात पर अफसोस जताया कि जब सुशांत को मदद की दरकार थी तब वो वहां नहीं थीं. कंगना ने ट्वीट करते हुए कहा, "प्रिय सुशांत, मूवी माफिया ने तुम्‍हें बैन किया, तुम्‍हें परेशान किया, तुम्‍हारा शोषण किया, तुमने सोशल मीडिया पर कई बार मदद भी मांगी और मुझे अफसोस है कि मैं तुम्‍हारे काम न आ सकी. काश कि मैं यह नहीं समझती कि तुम माफिया के शोषण से अपने आप निपटने में सक्षम हो. हैप्‍पी बर्थडे."

बॉलीवुड में वंशवाद और राजपूत को नीचा गिराने की कोशिशों पर हमला करते हुए कंगना ने ट्वीट कर कहा, "ये कभी मत भूलना की अपनी मौत से पहले सुशांत ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि मूवी माफिया उन्‍हें फिल्‍म इंडस्‍ट्री से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं और उन्‍होंने अपने प्रशंसकों से फिल्‍म को सफल बनाने के लिए मदद की गुहार लगाई थी. उन्‍होंने अपने इंटरव्‍यू में नेपोटिज्‍म की शिकायत की थी. उनकी ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍मों को फ्लॉप घोषित कर दिया गया."

आपको बता दें कि ऐसी खबरें थीं कि पिछले साल 14 जून को अपने निधन से पहले सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन में थे. कंगना रनौत ने डायरेक्‍टर-प्रोड्यूसर महेश भट्ट पर निशाना साधा, जिनकी बेटी शाहीन खुद डिप्रेशन से जंग लड़ चुकी हैं. उन्‍होंने अपने ट्वीट के जरिए यश राज फिल्‍म्‍स और करण जौहर पर सुशांत को इंडस्‍ट्री से बाहर निकालने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

कंगना के ट्वीट के मुताबिक, "कभी ये मत भूलना कि सुशांत ने यश राज फिल्‍म्‍स द्वारा उन्‍हें बैन करने की बात कही थी, उन्‍होंने बताया था कि तरह करण जौहर ने उन्‍हें बड़े सपने दिखाए और उनकी फिल्‍म की स्‍ट्रीमिंग करके डंप कर दिया और फिर उन्‍होंने पूरी दुनिया के सामने रोना रोया था कि सुशांत एक फलॉप एक्‍टर हैं. कभी ये भी मत भूलना कि महेश भट्ट के सारे बच्‍चे अवसाद से ग्रस्‍त हैं, इसके बावजूद उन्‍होंने सुशांत से कहा था कि वो परवीन बाबी की मौत मरेंगे. उन्‍होंने खुद से ही उन्‍हें थेरेपी दे दी. इन लोगों ने मिलकर सुशांत को मार डाला और सुशांत ने अपनी मौत से पहले सोशल मीडिया के जरिए की बातचीत के दौरान खुद ये बात कही थी. कभी मत माफ करना, कभी मत भूलना."

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब कंगना रनौत ने इस तरह के आरोप लगाए हों. सुशांत की मौत के मामले में हुई जांच पड़ताल को लेकर कंगना ने महाराष्‍ट्र सरकार और मुंबई पुलिस भी जमकर निशाना साधा था.

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के दौरान बॉलीवुड में ड्रग्‍स का एंगल भी सामने आया था. इस बाबत एनसीबी ने दर्जनों लोगों को गिरफ्तार भी किया था.

  • \
Leave Your Comment