×

अमित शाह बोले- पर्याप्‍त है रेमडेसिविर, स्‍टॉक न करें, सिर्फ डॉक्‍टर की सलाह पर खरीदें

TLB Desk

19 Apr, 2021 01:42 pm

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा है कि जीवन रक्षक दवा रेमडेसिविर (Remdesivir) का उत्पादन हमारे पास पर्याप्त है, लेकिन एहतियात के तौर पर इसके निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. शाह ने रविवार को कहा, "रेमडेसिविर का उत्पादन पर्याप्त है। हमने एहतियात के तौर पर निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है, क्योंकि कोरोना के दहशत में लोग इसे थोक में खरीद रहे हैं, जिससे इसमें कमी आना लाजिमी है।"

उन्होंने कहा, "मैं लोगों से इसे केवल डॉक्टरों की सलाह पर ही खरीदने की अपील करता हूं."

आपको बता दें कि अमित शाह का यह बयान ऐसे समय आया है जब महाराष्ट्र सहित कई राज्य सरकारों ने इंजेक्शन की कमी के बारे में शिकायत दर्ज की है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में रविवार को कोरोना के 2,61,500 ताजा मामले दर्ज किए, जो अब तक का सबसे बड़ा एकल दिवसीय मामला है, जिससे अब पूरे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,47,88,109 तक पहुंच गई है.

  • \
Leave Your Comment