एक्टर आमिर अली (Aamir Ali) ने अस्पताल में भर्ती कोरियाग्राफर और फिल्मकार रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) की तबियत के बारे में अपडेट दिया है. आमिर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "मेरा भाई वापस आ गया." आपको बता दें कि रेमो डिसूजा को हार्ट अटैक आने के बाद शुक्रवार को मुंबई के कोकिलोबन अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
आमिर ने अस्पताल की एक फोटो शेयर की है जिसमें रेमो हॉस्पिटल का गाउन पहने हुए नजर आ रहे हैं. यही नहीं उन्होंने अपने हाथों को ऊपर उठाते हुए पोज भी दिया है.
इससे पहले एक्टर और डांसर राघव जुयाल ने भी रेमो डिसूजा के बारे में बताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, "सर अब ठीक हैं. वह मजबूत शख्स हैं. वह ठीक हो रहे हैं और जल्द ही मेरे साथ पहाड़ों की यात्रा पर जाएंगे."
आपको बता दें कि कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक रेमो डिसूजा को हार्ट अटैक आने के बाद शुक्रवार को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने उनकी एंजियाग्राफी की थी और फिलहाल उनकी हालत में सुधार हो रहा है. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, "उन्हें हार्ट अटैक आया था. ब्लॉकेज था. डॉक्टरों ने एंजियोग्राफी कर दी है."
रेमो की पत्नी लिजेल ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह एक गाने पर पैर थिरकाते हुए नजर आ रहे थे.
अमिताभ बच्चन ने भी रेमो के जल्द ठीक होने की कामना करते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, "रेमो जल्दी ठीक हो जाओ. प्रार्थना!!"
.. get well Remo .. prayers !! and thank you for your wishes https://t.co/YpB5uS9zEe
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 13, 2020
आपको बता दें कि रेमो डिसूजा मशहूरी सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर हैं. वह फिल्म 'किक', 'जीरो', 'बाजीराव मस्तानी', 'बजरंगी भाईजान' और 'ये जवानी है दीवानी' जैसे फिल्मों के कोरियोग्राफर रह चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने 'डांस इंडिया डांस', 'डांस प्लस' और 'झलक दिखला जा' जैसे रिएलिटी शोज़ में जज की भूमिका निभाई है. उन्हें 'डिस्को दीवाने...', 'बदतमीज दिल...', 'बलम पिचकारी...' और 'दीवानी मस्तानी...' जैसे कई गानों की कोरियोग्राफी के लिए अवॉर्ड भी मिल चुके हैं.
Leave Your Comment