×

Republic Day Parade 2021: राजपथ पर तीनों सेनाओं की परेड, 55 साल बाद कोई चीफ गेस्ट नहीं

TLB Desk

नई दिल्ली 26 Jan, 2021 10:28 am

आज देश 72वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने ध्वजारोहण किया. रिपब्लिक डे की परेड (Republic Day Parade 2021) भी शुरू हो गई है. सबसे पहले राजपथ पर युद्धक टैंक टी-90 (भीष्म) ने अपना जलवा बिखेरा. फिर 861 मिसाइल रेजिमेंट की ब्रह्मोस मिसाइल प्रणाली के मोबाइल स्वायत (ऑटोनोमस) लांचर ने राजपथ पर अपनी ताकत दिखाई. कोरोना महामारी के कारण इस साल परेड में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. 55 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब रिपब्लिक डे परेड में कोई मुख्य अतिथि शामिल नहीं हुआ है.

इससे पहले भारत में 1952, 1953 और 1966 में भी गणतंत्र दिवस परेड में कोई मुख्य अतिथि शामिल नहीं हुआ था. बता दें कि परेड में शामिल होने वाली झांकियों की संख्या 70 से घटाकर 32 कर दी गई हैं. इनमें 17 झांकियां राज्य और केंद्र शासित राज्यों की होंगी. 9 झांकियां अलग-अलग मंत्रालयों की होंगी. 6 झांकियां सुरक्षाबलों की होंगी.

परेड में शामिल हुई बांग्लादेश की सेना
राजपथ पर पहली बार बांग्लादेश की सशस्त्र सेनाओं के 122 सैनिकों के दस्ते ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. 122 सैनिकों के इस दस्ते का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल अबु मोहम्मद शाहनूर शावोन और उनके डिप्टी लेफ्टिनेंट फरहान इशराक और फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिबत रहमान ने किया. इस दस्ते में बांग्लादेश की थल सेना, नौसेना और वायुसेना के जवान शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: राष्‍ट्रपति का देश के नाम संदेश, कहा- किसानों के कल्‍याण के प्रति पूर्णतया प्रतिबद्ध है राष्‍ट्र

जवानों ने फहराया तिरंगा 
लद्दाख की बर्फीली पहाड़ियों में ITBP के जवानों ने उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मानया. जवानों ने तिरंगा फैराया. साथ ही उन्होंने भारत माता की जय और जय हिंद के नारे भी लगाए.

जामनगर की स्पेशल पगड़ी में पीएम मोदी 
रिपब्लिक डे के इस खास मौके पर प्रधानमंत्री मोदी अलग ही अंदाज में नजर आए. उन्होंने जामनगर गुजरात की रॉयल फैमिली द्वारा उपहार में दी गई स्पेशल पगड़ी पहनी हुई है.

  • \
Leave Your Comment