×

रिया चक्रवर्ती को NCB ने ड्रग्‍स मामले में किया गिरफ्तार

TLB Desk

मुंबई 08 Sep, 2020 07:49 pm

सुशांत सिंह राजपूत के मामले में आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है. ड्रग्‍स मामले में एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ़्तार किया है. पिछले तीन दिनों से रिया चक्रवर्ती से पूछताछ हो रही थी. उसके बाद उसे आज गिरफ्तार कर लिया गया. इससे पहले सोमवार को रिया ने सुशांत सिंह की बहन प्रियंका-मीतू के खिलाफ बांद्रा थाने में मामला दर्ज कराया था. बताया जा रहा है कि इस मामले के खिलाफ सुशांत का परिवार मुंबई हाईकोर्ट का रुख करेगा.

एनसीबी ने 6 सितंबर को रिया चक्रवर्ती से लगभग 6 घंटे पूछताछ की थी. उसके बाद 7 सितंबर को फिर से पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती को बुलाया गया था. 

रिया चक्रवर्ती से हुई पूछताछ में कई बड़ी बातें सामने आई थी. रिया ने पूछताछ में कबूल किया था कि वो अपने भाई शौविक के ज़रिए सुशांत सिंह चक्रवर्ती के लिए ड्रग्स मंगाती थी. साथ ही रिया ने ये भी माना था कि वो जानती थी कि उसका भाई शौविक किस ड्रग्स पैडलर से ड्रग्स खरीदता है. उसने बताया था कि शौविक सबसे ज़्यादा ड्रग्स बासित से खरीदता था और बासित का उसके घर भी काफी आना जाना था. 

रिया ने एनसीबी अधिकारियों के सामने ये भी कबूल किया है कि उसे जानकारी थी कि 17 मार्च को सैमुअल मिरांडा ड्रग्स ला रहा था. रिया ने पूछताछ में 15 मार्च की चैट वाली बात भी कबूल की है. 

आपको बता दें 6 सितंबर को एनसीबी के अधिकारियों ने रिया चक्रवर्ती का आमना सामना उसके भाई शौविक चक्रवर्ती से कराया था और ड्रग्स कनेक्शन से संबंधित सवाल पूछे थे जिसमें रिया ने कई बातें कबूल कर ली हैं. एनसीबी ने रिया से उनकी मेडिकल हिस्ट्री के बारे में भी जानकारी ली. 

एनसीबी ने रिया से पूछा कि क्या वो कोई दवा लेती है. अगर रिया कोई दवाओं का सेवन करती है तो वो कौन सी दवाएं है. क्या रिया ये दवाएं डॉक्टरी सलाह पर ले रही है या फिर किसी और मक़सद से दवाओं का सेवन बिना किसी डॉक्टर की सलाह के कर रही हैं. ऐसी जानकारियां भी रिया से पूछताछ में मांगी गई थी. वैसे एनसीबी अधिकारियों ने कहा था कि रिया पूछताछ में पूरा सहयोग कर रही है.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मामला कई जगह उलझ गया. सुशांत ने आत्‍महत्‍या की थी या उसकी हत्‍या हुई थी, इसकी जांच चल रही थी. मुंबई पुलिस की जांच से सुशांत का परिवार संतुष्‍ट नहीं था. पटना में मामला दर्ज होने के बाद बिहार पुलिस की टीम जांच के लिए मुंबई पहुंची जिसे मुंबई पुलिस से सहयोग नहीं मिला. बिहार सरकार ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश कर दी जिसे केंद्र सरकार ने मान लिया. सीबीआई की जांच चल रही थी इसी बीच एनबीसी की एट्री हुई. जांच के बाद रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती को ड्रग्‍स के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया और आज रिया चक्रवर्ती को इसी मामले में गिरफ्तार किया गया है.   

Leave Your Comment