रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) जमानत पर मुंबई की भायखला जेल से बाहर आ चुकी हैं. अब उनके वकील सतीश मानशिंदे (Satish Manshine) ने बताया है कि एक्ट्रेस ने किस तरह जेल में अपना समय काटा. इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि रिया के प्रति सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के परिवार का रवैया बेहद प्रतिशोध से भरा है. आपको बता दें कि सुशांत के पिता ने रिया पर एक्टर के पैसों की हेरा-फेरी करने और उन्हें सुसाइड की ओर धकेलने का आरोप लगाया है.
ड्रग्स मामले में गिरफ्तार रिया पूरे 28 दिनों बाद बुधवार को जेल से बाहर आईं. मानशिंदे ने एक इंटरव्यू में रिया को "बंगाली शेरनी" बताया और कहा कि वो अपनी खोई हुई छवि वापस पाने के लिए फिर से लड़ेंगी.
उन्होंने कहा कि जेल में रहने के दौरान रिया बेहद सकारात्मक थीं. एक इंटरव्यू में शिंदे ने कहा, "मैं कई सालों बाद अपने किसी क््लाइंट से मिलने खुद जेल गया क्योंकि सब उनके पीछे पड़े थे और मैं देखना चाहता था कि वो किन हालातों में हैं. लेकिन खुशकिस्मती से वह वहां अच्छी थीं. उन्होंने जेल में खुद का ध्यान रखा. वह जेल में खुद भी योगा करती थीं और वहां के कैदियों को सिखाती भी थीं. उन्होंने जेल में खुद को ढाल लिया, महामारी की वजह से उन्हें घर का खाना नहीं मिल सकता था और वो वहां एक आम इंसान की तरह ही रहीं. आर्मी गर्ल होने की वजह उन्होंने हालातों से इस तरह लड़ाई कि जैसे वह हर उस इंसान का
सामना करने को तैयार हों जो उन पर आरोप लगाने या उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा हो."
उन्होंने कहा, "उन्हें इसलिए घसीटा गया क्योंकि सुशांत का परिवार उनके पीछे पड़ा था. मुझे नहीं पता किस वजह से लेकिन जहां तक रिया चक्रवर्ती का संबंध है वो परिवार प्रतिशोध से भरा हुआ है." मानशिंदे के मुताबिक, "मैं तो यह कह ही रहा हूं कि सीबीआई, एनसीबी और ईडी उसके पीछे इसलिए पड़ा क्योंकि वह सुशांत का घर संभालती थीं या उनकी लिव-इन पार्टनर थीं."
मीडिया चैनल्स पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "मीडिया चैनल्स खास तौर से वो चैनल्स जो उनके पीछे पड़े हैं वो टीआरपी के लिए ऐसा कर रहे हैं. वे लोग फर्जी खबरें और बोगस कहानियां गढ़ रहे हैं."
आपको बता दें कि कोर्ट ने रिया को कुछ शर्तों के साथ जमानत दी है, जिनके मुताबिक उन्हें हर रोज 10 दिन नजदीकी पुलिस स्टेशन में हाजिरी देनी होगी. उन्हें छह महीने तक महीने में एक बार एनसीबी के पास जाना होगा. इसी के साथ कोर्ट ने उन्हें 1 लाख रुपये का बॉन्ड जमा करने को भी कहा है. रिया की रिहाई के बाद बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी काफी कुछ हैं और उन्होंने ट्विटर पर रिएक्शन भी दिए हैं. हालांकि रिया के भाई शोविक को जमानत नहीं मिली है.
इस बीच खबर है कि सीबीआई को अपनी जांच के दौरान ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं, जिनसे यह पता चल सके कि उन्होंने सुशांत के पैसों की कोई हेरा-फेरी की है.
Leave Your Comment