नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज शाम 4:30 बजे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हैं. इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने नीतीश कुमार के शपथग्रहण को बायकॉट करने का फैसला किया है. आरजेडी ने ट्वीट करते हुए कहा, ''राजद शपथ ग्रहण का बायकॉट करती है. बदलाव का जनादेश NDA के विरुद्ध है. जनादेश को 'शासनादेश' से बदल दिया गया. बिहार के बेरोजगारों, किसानो, संविदाकर्मियों, नियोजित शिक्षकों से पूछे कि उनपर क्या गुजर रही है. NDA के फर्ज़ीवाड़े से जनता आक्रोशित है. हम जनप्रतिनिधि है और जनता के साथ खड़े है.''
राजद शपथ ग्रहण का बायकॉट करती है। बदलाव का जनादेश NDA के विरुद्ध है। जनादेश को 'शासनादेश' से बदल दिया गया। बिहार के बेरोजगारों,किसानो,संविदाकर्मियों, नियोजित शिक्षकों से पूछे कि उनपर क्या गुजर रही है।NDA के फर्ज़ीवाड़े से जनता आक्रोशित है। हम जनप्रतिनिधि है और जनता के साथ खड़े है
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 16, 2020
रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) आज पटना में होने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे.
शपथ समारोह से पहले हमलावर हुई राजद
सोमवार को राजद ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर नीतीश कुमार पर हमला बोला. राजद ने एक ट्वीट में लिखा, ''तीसरे दर्जे की पार्टी होने और थकने के कारण मैं मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता था लेकिन BJP के कई वरिष्ठ नेताओं ने मेरे पैर पकड़ लिए, रोने लगे, गिड़गिड़ाने लगे. मैं ठहरा कोमल हृदय का कुर्सीवादी अंतर्यामी भिक्षुक, उन लोगों के आग्रह ने मेरे हृदय को पिघला दिया. मैं उन्हें नाराज कैसे करता?
तीसरे दर्जे की पार्टी होने और थकने के कारण मैं मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता था लेकिन BJP के कई वरिष्ठ नेताओं ने मेरे पैर पकड़ लिए,रोने लगे,गिड़गिड़ाने लगे। मैं ठहरा कोमल हृदय का कुर्सीवादी अंतर्यामी भिक्षुक, उन लोगों के आग्रह ने मेरे हृदय को पिघला दिया। मैं उन्हें नाराज कैसे करता?
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 16, 2020
यह भी पढ़ें: BLOG: तेजस्वी यादव ही बिहार की राजनीति के चेहरे हैं?
एक अन्य ट्वीट में राजद ने लिखा, ''बिहार में दो मजबूरों की मजबूर सरकार बन रही है! एक शक्तिविहीन, शिथिल और भ्रष्ट प्रमाणित हो चुके मजबूर CM!दूसरा चेहराविहीन और तन्त्र प्रपन्च को मजबूर वरिष्ठ घटक दल! इनकी मजबूरी हैं-1) राजद का जनाधार!और 2) @yadavtejashwi को अपना सर्वाधिक प्रिय नेता स्वीकार कर चुका बिहार!''
बिहार में दो मजबूरों की मजबूर सरकार बन रही है!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 16, 2020
एक शक्तिविहीन, शिथिल और भ्रष्ट प्रमाणित हो चुके मजबूर CM!
दूसरा चेहराविहीन और तन्त्र प्रपन्च को मजबूर वरिष्ठ घटक दल!
इनकी मजबूरी हैं-
१) राजद का जनाधार!
और
२) @yadavtejashwi को अपना सर्वाधिक प्रिय नेता स्वीकार कर चुका बिहार!
Leave Your Comment